पटना: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) मोकामा और गोपालगंज में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी को नुकसान पहुंचाने के लिए तैयारी में लगी है. मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) ने ठान लिया है कि हर हाल में गोपालगंज (Gopalganj) और मोकामा (Mokama) से महागठबंधन के प्रत्याशी कि जिताना है. इसके लिए मुकेश सहनी ने प्लान बनाया है. अगर ये काम कर गया तो बीजेपी को नुकसान भी हो सकता है. हालांकि ये परिणाम घोषित होने के बाद पता चलेगा.
मुकेश सहनी ने बुधवार को राजधानी पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान सहनी ने कहा कि उनकी पार्टी घर-घर तक बीजेपी को हराने का संदेश पहुंचाएगी. लोगों को आरजेडी के पक्ष में वोट देने की अपील करेगी. कहा कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी की तरफ से एक संदेश पत्र भेजा जा रहा है.
'बीजेपी को हराना उद्देश्य'
आगे मुकेश सहनी ने कहा कि पहले उनकी पार्टी ने गोपालगंज में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था और इसकी तैयारी भी की थी, लेकिन बाद में यह निर्णय लिया कि चुनाव नहीं लड़ेंगे और बीजेपी को हराएंगे. बीजेपी को जो भी पार्टी हराएगी उसकी वो मदद करेंगे. उनका उद्देश्य बीजेपी को हराना है. कहा कि उनके वोटर, सपोर्टर को एक मैसेज जाए इसके लिए घर-घर संदेश भेजे जा रहे हैं. इसके लिए पार्टी के पदाधिकारी तैयारी कर रहे हैं.
बीजेपी पर हमला करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि जिस तरीके से उन्होंने मेरे साथ सुलूक किया है तो वह हमसे कोई उम्मीद न रखे. कहा कि वर्तमान में जो जख्म है उसे देखने की जरूरत है. विधायकों को तोड़ लिया गया. मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया गया. सहनी ने कहा कि वो लालू प्रसाद के विचारों को मानते हैं. बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा कि अच्छे दिन लाने का वादा किया था लेकिन अच्छे दिन कहां आए? युवाओं को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. सरकारी संस्थानों को बेचा जा रहा है. हमें देश में लोकतंत्र बहाल करनी है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: सवाल ऐसा कि सुनकर भागते नजर आए ललन सिंह, मोकामा पहुंचे थे लेकिन नहीं दे पाए जवाब