बक्सर: फायर ब्रिगेड के पुलिसकर्मियों (Bihar Police) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मौका था 77वें स्वतंत्रता दिवस का (15 अगस्त) जिस दिन जश्न मनाते हुए पुलिसकर्मी डांस कर रहे थे. यह वीडियो फायर ब्रिगेड के पुलिसकर्मियों का है जिसमें पुरुष और महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. भोजपुरी के सुपरस्टार एक्टर और सिंगर पवन सिंह (Pawan Singh) के लाल घाघरा गाने पर पुलिसकर्मी डांस कर रहे हैं.


जश्न मनाते हुए पुलिसकर्मियों का दो वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया. फायर ब्रिगेड प्रभारी सत्यदेव कुमार ने इस वीडियो की पुष्टि करते हुए उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. फायर ब्रिगेड प्रभारी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के जश्न के दौरान पहले से आजादी के जश्न का गाना बज रहा था. इसी दौरान यूट्यूब से गाना बजने के दौरान गाना बदल गया और भोजपुरी गीत बजने लगा. जब तक गाना बंद किया जाता पुलिसकर्मी डांस करने लगे.



वीडियो बनाने के बाद किसी ने किया वायरल


फायर ब्रिगेड प्रभारी सत्यदेव कुमार ने कहा कि मौके पर मौजूद लोगों में किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. हालांकि उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए था. यह शर्मनाक है. हम इसकी जांच कर रहे हैं.


बहरहाल वायरल वीडियो को सोशल मीडिया पर यूजर्स अपने-अपने तरीके से इसे देख रहे हैं. कोई पुलिसकर्मियों के डांस का आनंद लेकर तारीफ कर रहा है तो कोई स्वतंत्रता दिवस के दिन ऐसा नहीं करने की सलाह दे रहा है. एक यूजर ने लिखा- "पुलिस वाले भी तो इंसान ही हैं. थोड़ा नाच-गा लिए तो आपको क्यों बुरा लग गया." वहीं एक यूजर ने लिखा- "इनको जरूरत से ज्यादा ही आजादी मिली हुई है. खैर कोई बात नहीं उत्सव है."


यह भी पढ़ें- Bihar: मुजफ्फरपुर रेल SP की पहल, अब पढ़ सकेंगे स्टेशन पर घूमने और कचरा चुनने वाले बच्चे, खुद जुटे IPS कुमार आशीष