Bihar Crime News: बिहार के बक्सर में एक पति ने अपनी पत्नी की रविवार (18 मई, 2025) की रात हत्या कर दी. पूरा मामला डुमरांव थाना क्षेत्र के लाखनडिहरा गांव का है. हत्या के पीछे अवैध संबंध की बात सामने आई है. मर्डर करने के बाद आरोपी ने खुद ही पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
गांव के ही युवक संग था पत्नी का संबंध
यह पूरी घटना रात के करीब 10 बजे के बाद की है. लाखनडिहरा गांव निवासी सुनील साह अचानक अपने घर पहुंचा तो उसने अपनी पत्नी को गांव के ही एक युवक मैना पासवान संग आपत्तिजनक हालत में देख लिया. इसके बाद पति-पत्नी में विवाद हो गया. बहस होते-होते बात इतनी बढ़ गई कि पति ने बटखरा उठाकर पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. गंभीर चोटों की वजह से महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
हंगामे में मैना पासवान को भी सिर में हल्की चोट लग गई. वह किसी तरह मौके से भाग निकला. इस हत्या की जानकारी सुनील ने खुद पुलिस को दी. सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, थानाध्यक्ष शंभू भगत के अलावा पुलिस मौके पर पहुंची. आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. हत्या में प्रयुक्त बटखरा को भी जब्त कर लिया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
आरोपी से ही रही पूछताछ: एसडीपीओ
डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने सोमवार (19 मई, 2025) को प्रेस वार्ता कर बताया कि रविवार देर रात करीब 11:30 बजे सूचना मिली कि लाखनडिहरा में एक व्यक्ति सुनील शाह ने अपने पत्नी की बटखरे से मारकर हत्या कर दी है. हम लोग वहां पहुंचे तो पता चला कि महिला का किसी लड़के से अवैध संबंध था. सुनील साह ने देख लिया तो झगड़ा शुरू हुआ. लड़का (प्रेमी) तो भाग गया, लेकिन शख्स ने अपनी पत्नी की बटखरे मारकर हत्या कर दी. लड़के (प्रेमी) का भी सिर फूटा है. पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- फेसबुक से पटाया, लिव-इन में रहा, एक बेटी हुई, अब बिहार से गिरफ्तार हुआ कोरियाई नागरिक