Bihar Budget 2025: बिहार विधानसभा में आज (सोमवार) वित्त मंत्री सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को बजट पेश करना है. इससे पहले विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो कई मामले उठे. सीपीआई(एम) के विधायक अजय कुमार ने मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव से सवाल करते हुए पूछा कि राजेश हांसदा की हत्या में 10 लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. इसमें से दो लोगों की गिरफ्तारी हो गई. दो आरोपियों की चार्जशीट सबमिट करने की बात कही गई, लेकिन छह लोग अभी भी बाहर घूम रहे हैं.
विधायक अजय कुमार ने कहा कि राजेश हांसदा की विधवा पत्नी को धमकियां दी जा रही हैं. उनसे कहा जा रहा है कि केस को वापस ले लो नहीं तो राजेश हांसदा की तरह तुम्हारी भी हत्या कर दी जाएगी. उन्होंने सरकार से सवाल किया कि जो छह आरोपी धमकी दे रहे हैं उनकी गिरफ्तारी कब तक होगी? इस पर मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि धमकी देने की जांच होगी. सही सबूत मिलने पर कार्रवाई होगी.
विधायक अजय कुमार ने फिर सवाल करते हुए कहा कि गृह विभाग ने बाकी छह आरोपियों के खिलाफ क्या किया? वो क्यों नहीं बता रहा है? क्या उन्हें बरी कर दिया गया? मंत्री ने दोबारा जवाब देते हुए कहा कि एफआईआर में बहुत से लोगों का नाम आता है, लेकिन जिसके खिलाफ सबूत मिलेगा कार्रवाई तो उसी पर ही होगी.
अक्टूबर 2023 में हुई थी राजेश हांसदा की हत्या
बता दें कि मधेपुरा में अक्टूबर 2023 में भाकपा नेता कॉमरेड राजेश हांसदा की अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड में मुरलीगंज नगर पंचायत के पूर्व मुख्य पार्षद और बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर के बहुत करीबी युवा आरजेडी नेता समेत 10 लोगों पर मुरलीगंज थाने में मामला दर्ज हुआ था. पुराने भूमि विवाद को लेकर चली आ रही रंजिश में भाकपा नेता समेत चार लोगों की हत्या हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: Bihar Budget 2025 Live: सदन में BJP के MLA ने नीतीश कुमार के मंत्री को घेरा, महागठबंधन के विधायकों ने किया वॉकआउट