Samrat Choudhary News: बिहार विधानसभा में सोमवार (03 मार्च) को सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया. इस दौरान एक ऐसी घटना हुई, जिसे देख कर सभी चौंक गए. दरअसल सम्राट चौधरी ने जैसे ही बजट समाप्त किया, वैसे ही सीएम नीतीश कुमार अपनी सीट से उठे और उन्हें गले लगा लिया और पीठ थपथपाई. 

सीएम ने की सम्राट चौधरी की तारीफ 

सदन के अंदर हुई इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. आपको याद होगा कि सम्राट चौधरी कभी नीतीश कुमार के कट्टर विरोधी हुआ करते थे. सीएम नीतीश को हराने के लिए मुरैठा तक बांध लिया था, लेकिन अज परिस्थिति बदल चुकी है. अब बिहार में एनडीए की सरकार है. और सम्राट चौधरी ने राज्य के वित्त मंत्री हैं. 

वित्त मंत्री के तौर पर सम्राट चौधरी के बजट पेश करने के बाद उनके बगल में बैठे जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार अपनी सीट से खड़े हुए और सम्राट चौधरी की तारीफ की. साथ ही पीठ भी थपथपाई. नीतीश कुमार के व्यवहार से ऐसा लग रहा था कि वे बजट से काफी खुश हैं. इसलिए सम्राट चौधरी को इसके लिए बधाई भी दी. 

इस बार 3.17 लाख करोड़ रुपये का है बजट

बता दें कि इस बार वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विधानसभा में करीब 3.17 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जो वित्त विभाग का भी प्रभार संभाल रहे हैं. उन्होंने सदन को बताया कि इस साल बजट का कुल आकार पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 38,169 करोड़ रुपये अधिक है. बजट में महिलाओं और एससी एसटी छात्रों का खास ख्याल रखा गया है. इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले यह आखिरी बजट है. 

ये भी पढ़ेंः Bihar Budget 2025 Live: महिलाओं और छात्रों पर मेहरबान नीतीश सरकार, कृषि और शिक्षा पर भी जोर, जानें बजट की अहम बातें