पटना: बिहार बोर्ड ने इंटर में दाखिला (BSEB Inter Admission 2022) की प्रक्रिया शुरू कर दी है.  इस बार 18 लाख से अधिक सीटों पर नामांकन होना है, साथ ही यह पहला मौका है जब उत्क्रमित विद्यालयों में भी इंटर के छात्रों का दाखिला लिया जाएगा. आवेदन फॉर्म से लेकर शुल्‍क जमा करने तक पूरा प्रक्रिया ऑनलाइन होगा.  बिहार बोर्ड ने हर संकाय के ल‍िए सीटों की सूची जारी कर दिया है. इस बार राज्य भर के 5328 इंटर स्कूलों और कॉलेजों में 18,27,870 सीटों पर छात्रों का नामांकन लिया जाएगा.


बोर्ड की ओर से कहा गया है कि संकायवार सीटों पर अगर किसी स्कूल और कॉलेज को कोई आपत्ति है तो वह 14 जून तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इसके बाद फाइनल सूची जारी क‍िया जाएगा. शिक्षा विभाग ने राज्‍य के 1800 से अधिक स्कूलों को उत्क्रमित घोष‍ित किया है. इन स्‍कूलों में इस बार नामांकन लिया जाएगा. पिछले साल बोर्ड ने 3664 स्कूलों और कॉलेजों में 17 लाख सीटों पर छात्रों का दाखिला लिया गया था, लेकिन इस बार 5328 स्कूल और कॉलेजों में 18 लाख से अधिक सीटों पर दाखिला लिया जाएगा. 


ये भी पढ़ें- Bihar Politics: JDU ने अपने तेज तर्रार प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता, सामने आई यह वजह


ऑनलाइन करना होगा आवेदन
छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. बिहार बोर्ड के अनुसार नामांकन की प्रक्रिया ओएफएसएस पोर्टल (OFSS Portal) के माध्यम से होगी. इस पोर्टल के माध्यम से छात्रों को ऑनलाइन आवेदन के साथ-साथ शुल्क भी जमा करना होगा. बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर नामांकन से संबंधित सभी तरह की जानकारियां छात्रों को मिलेगी. बिहार बोर्ड की ओर से जल्द ही इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. 


सबसे अधिक कला संकाय में सीटों की संख्या
इंटर में 1827870 सीटों (BSEB Inter Admission on 1827870 seats) पर छात्रों का दाखिला लिया जाएगा, इनमें से कला संकाय में 829507 सीटों पर छात्रों का नामांकन होगा. विज्ञान संकाय में 766155 सीटों पर नामांकन होगा. कॉमर्स में 230608 सीटों पर और कृषि में 1600 सीटों पर दाखिला लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें- Nawada News: करंट लगने से बाप-बेटे की मौत, खेत में सब्जी तोड़ने के दौरान हादसा, छोटे पुत्र को IAS बनाना चाहता था पिता