बेतिया: प्रदेश में आज गुरुवार (15 फरवरी) से बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा शुरू हुई है. बिहार बोर्ड की ओर से पहले ही कहा गया था कि छात्र समय पर सेंटर पहुंच जाएं नहीं तो एंट्री नहीं मिलेगी. इसके बावजूद कुछ परीक्षार्थी बेतिया में लेट पहुंचे तो उन्हें एंट्री नहीं मिली. गेट बंद हो गया तो छात्रों ने जमकर बवाल काटा. इसके बाद मुख्य द्वार की दीवार पर चढ़कर परीक्षा केंद्र में घुसे.


इससे पहले परीक्षार्थियों के साथ-साथ उनके परिजनों ने परीक्षा केंद्र के बाहर जमकर हंगामा किया. छात्रों के परिजनों ने दीवार पर बच्चों को चढ़ाया और अंदर भेजा. हालांकि इस दौरान पुलिस ने थोड़ा बल का प्रयोग किया तब जाकर मामला शांत हुआ. पूरा मामला बेतिया समाहरणालय के सामने प्लस टू बिपिन उच्च माध्यमिक विद्यालय का है. इसकी तस्वीरें कैमरे में कैद हुई हैं. हालांकि इस पर खबर लिखे जाने तक प्रशासन की ओर से कोई बयान नहीं आया था.


इस परीक्षा केंद्र पर कुछ छात्र देरी से पहुंचे थे. बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वार्षिक मैट्रिक परीक्षा के लिए बेतिया में कुल 48 केंद्र बनाए गए हैं. मैट्रिक परीक्षा में कुल 57,539 परीक्षार्थी भाग ले रहें है. इसमें 29,395 छात्र और 28,144 छात्राएं शामिल हैं. मैट्रिक परीक्षा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. परीक्षा केंद्र में जाने वाले परीक्षार्थियों की बारीकी से जांच की गई.


दो साल के लिए लग सकता है बैन


बता दें कि पहली पाली के लिए परीक्षा केंद्र में 9:00 बजे तक छात्रों को प्रवेश करना है. पहली पाली की परीक्षा 9:30 से 12:30 तक होनी है. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 2:00 बजे से 5:00 बजे तक होगी. दूसरी पाली में भी आधे घंटे पहले प्रवेश करना है. उधर दीवार और गेट फांदकर परीक्षा केंद्र में घुसने के लिए पहले ही बिहार बोर्ड की ओर से चेतावनी जारी की गई थी कि ऐसे प्रवेश नहीं करना है. गेट या दीवार फांदकर घुसने के बाद दोषी पाए जाने वाले परीक्षार्थियों पर दो साल का बैन लगाया जा सकता है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: पाला बदलने के बाद लालू-नीतीश की पहली मुलाकात, दोनों ने जोड़ लिया हाथ, क्या हुई बात?