Bihar Politics: बिहार के बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बीजेपी की सदस्यता लेना चाहें तो उनका स्वागत है. सम्राट चौधरी ने तंज भरे लहजे कहा कि ''मैं तो कह ही रहा हूं नीतीश कुमार और लालू यादव बीजेपी की सदस्यता लेना चाहें तो उनका बीजेपी में स्वागत है.''


लालू यादव और नीतीश कुमार के बीच शुक्रवार को हुई मुलाकात को लेकर जब सम्राट चौधरी से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''किसका पैर कौन पकड़ रहा है. बिहार बीजेपी को इससे मतलब नहीं है. हमारे गठबंधन में यह स्पष्ट है कि इंडिया गठबंधन को इस चुनाव में 40 की 40 सीटों पर हराना है.'' बीजेपी और जेडीयू के बीच गठबंधन की अटकलों पर पूछे गए सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि आप लोग सपना देख रहे हैं. क्या गठबंधन को लेकर कोई बैठक हुई है? सम्राट चौधरी ने कहा कि हमारी बैठक हमारे कार्यक्रम को लेकर हुई है. 


बीजेपी के कार्य़क्रमों को लेकर दी यह जानकारी
सम्राट चौधरी ने बताया है कि बिहार बीजेपी अपने चुनाव अभियान की शुरुआत कर चुकी है. 15 जनवरी को 'दीवार लेखन' के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी ने पूरे देश में अभियान की शुरुआत की. हम लोग लगातार तीर्थ स्थान पर मंदिर सफाई अभियान चला रहे हैं. लाभार्थी संपर्क अभियान चलाएंगे, गांव संपर्क अभियान चलाएंगे. जो काम नरेंद्र मोदी जी ने किया है उसको लेकर हम गांव में स्वयं सहायता समूह के बीच में, बहनों के बीच और गांव में जाएंगे.


बिहार की जनता बाधा तोड़ फिर नरेंद्र मोदी को पीएम बनाए- सम्राट
लालू यादव और नीतीश कुमार पर हमला करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा, ''15 साल तक लालू यादव बिहार के मुख्यमंत्री रहे. 18 वर्ष से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है. 2024 में बिहार की जनता से चाहते हैं कि बिहार के विकास की बाधा को तोड़ते हुए अपार बहुमत से फिर से नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाएं.''


ये भी पढ़ेंWatch: 'NDA में सीटों का बंटवारा हो गया? जहां JDU लड़ेगी वहां RJD...', CM नीतीश से मुलाकात के बाद बोले तेजस्वी