लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के आरजेडी छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने के ऐलान के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. इस पर अब बीजेपी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह लालू यादव के परिवार का आपसी मामला है लेकिन मैं इतना जरूर अनुरोध करूंगा कि परिवार बिखरना नहीं चाहिए. किसी व्यक्ति की वजह से परिवार बिखर रहा है तो ये सही नहीं है.

Continues below advertisement

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आगे कहा, ''लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी जी को इस परिवार को बचाने की आवश्यकता है. चूकि यह पारिवारिक मामला है, इसलिए इस पर ज्यादा टिप्पणी करना उचित नहीं है."

लालू यादव के परिवार में घमासान

बिहार चुनाव नतीजे के ऐलान के एक दिन बाद ही आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार में घमासान मच गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रोहिणी ने इस बात का ऐलान किया कि वो पार्टी और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए गए. महागठबंधन को हार का सामना करना पड़ा है, वहीं आरजेडी की सीटें 25 पर सिमट कर रह गई है. 

रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा?

लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'मैं राजनीति छोड़ रही हूं. अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं. संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने के लिए कहा था. मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं.''

जेडीयू नेता ने क्या कहा?

इससे पहले जेडीयू नेता नीरज कुमार रोहिणी आचार्य को लेकर लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी पर सवाल खड़े किए. उन्होंने लालू यादव को धृतराष्ट्र तक की संज्ञा दे दी. उन्होंने कहा, ''क्या लालू यादव राजनीति के धृतराष्ट्र हो गए कि सबकुछ जानते हुए भी खामोश हैं.'' उन्होंने ये भी कहा कि जिस बेटी ने उनके प्राण की रक्षा की उसकी कराह भारी पड़ेगी.