Bihar Politics: राजद नेता तेज प्रताप यादव के फेसबुक पोस्ट पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी क्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का बयान सामने आया है. बता दें कि शनिवार (24 मई, 2025) को पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के फेसबुक पोस्ट ने सनसनी मचा दी थी. पोस्ट में अनुष्का यादव नाम की लड़की को गर्लफ्रेंड बताते हुए नए रिलेशनशिप में होने का दावा किया गया था. तेज प्रताप यादव ने अनुष्का यादव के साथ 12 साल से प्रेम प्रसंग की बात स्वीकारी.

दोनों की एक साथ आई तस्वीर देखते-देखते वायरल हो गई. फेसबुक पोस्ट से तेज प्रताप यादव अचानक सुर्खियों में आ गए. बिहार की सियासत में तेज प्रताप यादव प्रकरण छा गया. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने रिलेशनशिप का खंडन किया. तेज प्रताप प्रकरण में बिहार के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने निजी मामला बताते हुए पल्ला झाड़ लिया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि फेसबुक पोस्ट पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा. दिलीप जायसवाल ने कहा, "कानून की नजर में मामला कितना तर्कसंगत है, बाद में देखा जाएगा. निजी मामले में अभी टिप्पणी करना उचित नहीं होगा." 

तेज प्रताप यादव के फेसबुक पोस्ट पर क्या बोली BJP?

विवाद बढ़ने के बाद राजद नेता ने एक्स पर सफाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैक होने का दावा किया. राजद नेता ने एआई तस्वीरों के जरिए परिवार को बदनाम करने की साजिश का आरोप लगाया. तेज प्रताप यादव ने एक्स पर लिखा, ''मेरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को हैक कर परिवार को परेशान और बदनाम किया जा रहा है.' बीजेपी ने तेज प्रताप यादव प्रकरण में टिप्पणी करने से इंकार दिया है. 

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का भारत-पाकिस्तान संघर्ष विराम पर बड़ा बयान, जानिए क्या कहा?