Giriaj Singh Textile Minister: केंद्र में एनडीए गठबंधन की सरकार में बिहार से बीजेपी के सांसद गिरिराज सिंह को टेक्सटाइल मंत्रालय मिला है. अब वो नरेंद्र मोदी की नई और तीसरी सरकार में कपड़ा विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे. इससे पहले गिरिराज सिंह ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के मंत्री थे.
गिरिराज सिंह का जन्म लखीसराय जिले में हुआ है लेकिन उनका ननिहाल बेगूसराय में है. बेगूसराय में ही शुरुआती शिक्षा ली. बेगूसराय, लखीसराय, भागलपुर जिले की बात करें तो कुटीर उद्योग में कपड़ा उद्योग के मामले में इन जिलों का इतिहास काफी पुराना रहा है. केंद्र सरकार ने इन्हें इस बार कपड़ा मंत्रालय देकर बिहार की राजनीति के लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है. 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कारगर साबित हो सकता है.
2014 से लगातार सांसद बने हां गिरिराज सिंह
बता दें कि गिरिराज सिंह 2014 से लगातार सांसद बने हुए हैं. बीजेपी की ओर से पहली बार उन्हें नवादा लोकसभा सीट से टिकट दिया गया था उन्होंने जीत दर्ज की थी. 2019 में उन्हें बेगूसराय से मौका दिया गया जो वह पहले से भी चाहते थे. 2019 में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली के छात्र कन्हैया प्रसाद को सीपीआई से टिकट दिया गया था. उनके लिए वह बड़ी चुनौती थी लेकिन आरजेडी ने भी अपना अलग प्रत्याशी बनाया था और यही कारण है कि 2019 में बेगूसराय लोकसभा सीट से चार लाख से अधिक वोटो से गिरिराज सिंह चुनाव जीते थे.
केंद्र सरकार ने 2019 में उन्हें ग्रामीण विकास एवं पंचायत पंचायती राज विभाग का मंत्री बनाया था. इस बार 2024 में गिरिराज सिंह जीते लेकिन जीत का मार्जिन कम रहा. केंद्र सरकार ने इस बार उन्हें टेक्सटाइल मंत्रालय की जिम्मेदारी दी है.
बता दें कि गिरिराज सिंह शुरू दौर से ही बीजेपी के कैडर कार्यकर्ता के रूप में रहे हैं. 2002 में पार्टी ने उन्हें बिहार विधान परिषद का सदस्य बनाया था. 2008 से 2010 तक नीतीश कैबिनेट में सहकारिता मंत्री रह चुके हैं. 2010 से 2013 तक उन्हें बिहार सरकार में पशुपालन एवं मत्स्य विभाग का मंत्री बनाया गया था.
यह भी पढ़ें- Pappu Yadav: 'एक करोड़ दो... नहीं तो पूर्णिया छोड़ दो', रंगदारी के मामले में सांसद पप्पू यादव पर FIR दर्ज