हाजीपुर: कतर में नौसेना के पूर्व 8 जवानों को कोर्ट ने 26 अक्टूबर 2023 को जासूसी के मामले में मौत की सजा सुनाई है. इस मामले में भारतीय विदेश मंत्रालय कानूनी सलाह ले रहा है. इस बीच बीजेपी विधायक संजय कुमार सिंह (Sanjay Kumar Singh) ने बुधवार (01 नवंबर) को इस मसले पर बड़ा बयान दिया है. वह अधिकारियों से मिलने के लिए जिला मुख्यालय हाजीपुर पहुंचे थे. संजय सिंह ने कहा कि हम लोग अपने लोगों को बचाना जानते हैं.

वैशाली के लालगंज से बीजेपी के विधायक संजय सिंह ने उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरीके से पाकिस्तान से पायलट अभिनंदन को बचाया गया था उसी तरह कतर से इंडियन नेवी के 8 पूर्व नौसैनिकों को बचाने में भारत सरकार सक्षम है. जिस तरह भारतीय पायलट अभिनंदन को आपस लाया गया उसी तरह से सऊदी अरब से सभी पूर्व सैनिक को भी वापस लाया जाएगा.

आगे बीजेपी विधायक ने कहा कि भारत से भी कानूनी तैयारी की जा रही है और सहायता भी प्रदान किया जा रहा है. वहां के कानून ने फांसी की सजा सुनाई है तो यहां से भी कानूनी सलाह ली जा रही है. भारत सरकार हर तरीके से लगी हुई है और उनको बचाया जाएगा.

'इजरायल ने दुनिया को दिखाया...'

भारत के इन 8 पूर्व नौसैनिकों पर आरोप है कि ये इजरायल के लिए जासूसी कर रहे थे. इस पर संजय सिंह ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने इजरायल की जमकर तारीफ की. कहा कि इजरायल ऐसे देश में शामिल है जिसकी जनसंख्या एक जिले के भी बराबर नहीं है. इसके बावजूद भी इजरायल ने दुनिया को दिखाया कि कैसे राष्ट्रवाद की रक्षा की जाती है.

इसराइल के किसान, डॉक्टर, स्टूडेंट, शिक्षक, प्रोफेसर इंजीनियर सभी आधुनिक हथियार को चलाना जानता हैं और अपने राष्ट्र की रक्षा करना जानते हैं. हमास पर हमला बोलते हुए संजय सिंह ने कहा कि हमास को तो समाप्त करना है. आतंकवाद का जो भी स्वरूप होगा उसको समाप्त करना चाहिए. इसमें भारत भी साथ रहेगा.

यह भी पढ़ें- Bihar News: सीएम नीतीश कुमार को आई ससुराल की याद, बिजली विभाग के कार्यक्रम में खुलकर बताने लगे सब कुछ