Union Budget 2025: केंद्रीय बजट 2025-26 पेश होने के बाद बिहार को स्पेशल स्टेटस नहीं मिलने के सवाल पर बीजेपी ने आरजेडी और जेडीयू को जवाब दिया है. बिहार सरकार में मंत्री एवं बीजेपी नेता जनक राम ने कहा कि विशेष राज्य के दर्जे की जगह स्पेशल पैकेज मिलता है. बिजली स्वास्थ्य सड़क बिजली के क्षेत्र में केंद्र सरकार हर संभव मदद बिहार की कर रही है. 

बीजेपी नेता ने आम बजट को सराहा 

जनक राम ने कहा कि 2004-2014 देश में UPA की सरकार थी तब क्यों नहीं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया गया. इस बार के आम बजट में बिहार को कई बड़ी सौगातें दी गई हैं. बिहार को केंद्र सरकार भरपूर सहयोग कर रही है. देश संविधान से चलता है.  

दरअसल आम बजट में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के एलान नहीं हुआ है. इसका विरोध मुख्य विपक्षी दल आरजेडी ने किया है. सहयोगी जदयू ने भी सवाल खड़े किए हैं. बीजेपी की तरफ से जो जवाब आया है, उससे स्पष्ट है कि विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता है. हालांकि चुनावी साल में बिहार में विशेष राज्य के दर्जा के मुद्दा गरमा रहा है. जेडीयू आरजेडी का इस मुद्दे पर स्टैंड एक जैसा है, जबकि बीजेपी अलग स्टैंड अपनाए हुई है. 

आरजेडी और जेडीयू ने उठाए थे सवाल

बता दें कि आम बजट आने के बाद आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने एबीपी न्यूज से बातचीत में सवाल खड़े किए हैं कि बिहार को विशेष राज्य के दर्जा क्यों नहीं दिया गया. वहीं बड़े अल्पसंख्यक चेहरे और जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने भी कहा कि विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए था. नीतीश कुमार बार-बार यह मांग करते रहे हैं कि बिहार को स्पेशल स्टेटस का दर्जा मिलना चाहिए या स्पेशल पैकेज मिलना चाहिए. 

ये भी पढ़ेंः 'बजट अच्छा है लेकिन....', बिहार के उद्योगपतियों ने बजट 2025 पर क्या कहा?