BJP Bihar Fake Page: 'बीजेपी बिहार' के फेक पेज से जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का प्रचार हो रहा है. बुधवार (18 जून, 2025) को मीडिया से बातचीत में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) ने सनसनीखेज खुलासा किया. उन्होंने 'बीजेपी बिहार' के फेक पेज को दिखाते हुए कहा कि इस पर प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) सुबह से शाम तक अपना प्रचार करते हैं. हमने साइबर थाने में इसकी लिखित शिकायत की है.
दिलीप जायसवाल ने कहा कि 'बीजेपी बिहार' के नाम से पेज बनाकर और अपना प्रचार करना ये तो गलत है. ऐसा तो नहीं है कि प्रशांत किशोर इसको नहीं देख रहे होंगे? आप किस तरह की सुशासन की बात करते हैं जब फेक अकाउंट और सोशल मीडिया के बल पर इस तरह की राजनीति कर रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिए इस तरह का छल कर राजनीति करना चाहते हैं. शुरू में ही इस तरह का फर्जी काम करेंगे तो जनता समझ रही है.
'अब दूसरे केजरीवाल बिहार में आ गए'
बीजेपी नेता ने कहा कि आपने (प्रशांत किशोर) दावा किया कि गांधी मैदान में 10 लाख लोग लाएंगे और 10 हजार भी नहीं आए. चाहे जिसने भी पेज बनाया हो प्रचार तो आपका चल रहा है. एक सवाल पर उन्होंने कहा, "मैंने साइबर सेल से शिकायत की है. उस पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा है. फर्जी काम तो अरविंद केजरीवाल करते थे. अब दूसरे केजरीवाल बिहार में आ गए."
साइबर थाने को दिए आवेदन में कहा गया है कि 'बीजेपी बिहार' के नाम से कई फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट चल रहे हैं, जिस पर पार्टी विरोधी गतिविधियों मुख्य रूप से प्रसारित की जा रही हैं एवं उसका दुरुपयोग भी किया जा रहा है. इसकी जानकारी बीजेपी के सोशल मीडिया के संयोजक अनमोल रमेश शोभित ने पार्टी से लिखित रूप में की है. शिकायत की प्रति को आवेदन के साथ संलग्न करते हुए 'बीजेपी बिहार' के फर्जी अकाउंट को बंद करने की मांग की गई है.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी ने कहा- NDA मतलब नेशनल दामाद आयोग, अब जीतन राम मांझी ने पूरे लालू परिवार को लपेट दिया