सोशल मीडिया पर बिहार का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. बीजेपी और आरजेडी आमने-सामने है. जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें भोजपुरी गाना "जब तेजस्वी सरकार बनतो… तब अहिर रंगदार बनतो", बजते सुना जा सकता है. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे कुछ युवक हाथ में हथियार (बंदूक) लेकर इस गाने पर डांस कर रहे हैं. 

यह वायरल वीडियो बिहार के भागलपुर का बताया जा रहा है. झुंड में मंच पर ये सभी युवक भोजपुरी गाने पर थिरक रहे हैं. वायरल वीडियो कब का है इसकी पुष्टि नहीं हुई है. वीडियो में कौन लोग हैं, इनकी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वायरल वीडियो की पुष्टि एबीपी न्यूज़ नहीं करता है. वीडियो को लेकर सियासत शुरू हो गई है क्योंकि बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है.

दबंगई कर रहे… उन्माद फैला रहे: बीजेपी

इस वीडियो के सामने आने के बाद अब राजनीतिक दलों की ओर से बयानबाजी शुरू हो गई है. बिहार बीजेपी के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने कहा कि आरजेडी के समर्थक, वोटर, पार्टी के जन्म से ही आपराधिक प्रवृत्ति के हैं. दबंगई करते हैं. भागलपुर का वीडियो सामने आया है. वह फिर इसी बात को साबित कर रहा है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह दबंगई कर रहे हैं, उन्माद फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि लालू-तेजस्वी समर्थकों को प्रोत्साहित करते हैं, इसलिए कभी भी जनता इनको सत्ता में नहीं लाएगी. जनता जानती है इनकी सरकार आएगी तो 1990 से 2005 तक बिहार में जो हुआ फिर वही सब होगा. 

उधर आरजेडी की ओर से भी प्रतिक्रिया दी गई है. पार्टी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि यह सब बीजेपी करा रही है. नए-नए प्रयोग कर विपक्ष को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. जिस तरह से 'वोटर अधिकार यात्रा' में जनता का समर्थन मिला है इससे बीजेपी में बेचैनी है. तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर बीजेपी महागठबंधन की छवि को धूमिल करने की साजिश कर रही है. हम लोग सिर्फ मुद्दों की बात करते हैं.