Giriraj Singh News: भारत-पाक सीजफायर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता का मुद्दा उठाकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी लगातार केंद्र पर आरोप लगा रहे हैं. इस बीच आज (शुक्रवार) वे बिहार दौरे पर हैं. राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उन पर जोरदार तंज कसा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भाषा पाकिस्तान जैसी है, जो पाकिस्तान कहता है राहुल गांधी उसमें अपना सुर मिलाते हैं.

Continues below advertisement

शुक्रवार को बेगूसराय में गिरिराज सिंह पत्रकारों से बात कर रहे थे. जब उनसे राहुल गांधी के बिहार दौरे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बिहार दौरे से क्या होगा? बिहार आने वाला यह व्यक्ति भारत की सेना का विरोध करता है और उसने दुनिया भर में भारतीय सेना को बदनाम करने का काम किया है. उन्होंने सेना के प्रतीक का भी अपमान किया है, जो देशद्रोह है. उनकी भाषा पाकिस्तान जैसी है.

'विधानसभा चुनाव है तो बिहार की याद आ रही'

Continues below advertisement

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव है तो उन्हें बिहार की याद आ रही है, लेकिन राहुल गांधी ने जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सेना के शौर्य, सम्मान को ठेस पहुंचाने का काम किया है यह बिहार की जनता देख रही है. आने वाले चुनाव में लोग इनका विरोध करेंगे. राहुल गांधी को बिहार की जनता वोट क्यों करेगी? जो व्यक्ति सेना का सम्मान नहीं करता, राष्ट्र का सम्मान नहीं करता, उसके पास एक ही काम है कि पीएम मोदी को गाली दो.

ऐसे आदमी का बहिष्कार करना चाहिए: गिरिराज

गिरिराज सिंह ने कहा कि 1971 में जब युद्ध हुआ था तो उस वक्त इंदिरा गांधी नहीं जीती थीं, उस समय भी भारत की सेना ही जीती थी. तब अटल बिहारी वाजपेयी विपक्ष में थे. उन्होंने कहा था अभी कोई पार्टी नहीं, हम सभी राष्ट्र के लिए एक साथ हैं, लेकिन इस वक्त राहुल गांधी सेना का मजाक बना रहे हैं. ऐसे आदमी का बहिष्कार करना चाहिए.

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री के इलाके में पहुंचे राहुल गांधी तो क्या बोले जीतन राम मांझी? कर दी 'अपहरण' की बात