अररियाः बीजेपी के वरिष्ठ नेता सह बिहार सरकार (Bihar Government) के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Syed Shahnawaz Hussain) ने कहा कि बिहार में उद्योग का जाल बिछेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में बिहार में विकास हो रहा है. वह किशनगंज जाने के क्रम में जोकीहाट प्रखंड जहानपुर गांव में मीडिया से बुधवार को बातचीत कर रहे थे. इस दौरान सारी बातें कहीं. 

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि 2022-2023 में उद्योग विभाग को विशेष स्थान दिया गया है. छह सूत्री एजेंडे में वित्त मंत्रालय के जरिए बजट रखा गया था. इसमें टॉप छठे स्थान पर उद्योग विभाग का नाम डाला गया है. जब उन्हें उद्योग विभाग मिला तो पहले कुछ लोग बहुत मजा ले रहे थे. अलग-अलग टिप्पणी करते थे, लेकिन वही लोग दबी जुबान तारीफ कर रहे हैं. आज बिहार में उद्योग की धूम है.

यह भी पढ़ें- सीएम Vs स्पीकर: JDU ने कहा- माफी नहीं मांगेंगे नीतीश, RJD पर हमला- 'इस मुद्दे पर सियासत कर सदन को गुमराह किया जा रहा'

चुनाव में रोजगार का होगा मुद्दाउद्योग मंत्री ने कहा कि बिहार में रोजगार के नए अवसर मिल रहे हैं. युवाओं को रोजगार मिल रहा है. नए-नए कल कारखाने खोलने पर काम हो रहा है. आने वाले दिनों में बिहार का दृश्य बदल जाएगा. आने वाले लोकसभा या विधानसभा का चुनाव हो, उद्योग और रोजगार का मुद्दा महत्वपूर्ण होगा. मंत्री ने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आदि ने जो जिम्मेदारी दी है उसे ईमानदारी पूर्वक निभाने का प्रयास कर रहा हूं.

बिहार नंबर वन परशाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में एनडीए में कोई मतभेद नहीं है. जो भी मतभेद था उसे दूर कर लिया गया है. मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार में विकास की बयार बही है. कोरोना काल में भी बिहार इन्वेस्टमेंट के मामले में नंबर एक पर है. हाल ही में 39 हजार तीन सौ करोड़ का प्रस्ताव आया है. इतना कभी नहीं आया था। उसी तरह उद्योग को लेकर 2021 में सिर्फ नल में तीस हजार करोड़ निवेश का प्रस्ताव है. बेहतर काम हो रहा है. 1719 करोड़ एकड़ जमीन चंपारण के खुशीनगर के पास स्टाइल मेगा पार्क बनाया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें- Bihar Board Inter Arts Topper 2022: ई-रिक्शा चलाने वाले का बेटा बन गया बिहार का टॉपर, संगम राज ने बताए सफलता के टिप्स