Bihar CM Nitish Kumar: बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज (शुक्रवार) छठा दिन है. सुबह 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई. सदन में नालंदा में हुई महिला की हत्या का मुद्दा माले विधायकों ने उठाया. माले विधायक वेल में पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस पर सीएम नीतीश कुमार ने खड़े होकर हंगामा कर रहे विधायकों से कहा कि हम आपसे हाथ जोड़ते हैं. अब आप लोग बैठ जाइए. 

Continues below advertisement

'गड़बड़ करने वाला कोई बख्शा नहीं जाएगा'

नीतीश कुमार ने प्रदर्शन कर रहे विधायकों से कहा कि जैसे ही खबर आती है उसी समय आदेश देते हैं. कहीं का भी मामला होता हो हम तुरंत वहां के डीएम को कहते हैं. गड़बड़ करने वाला कोई बख्शा नहीं जाएगा. एक्शन होगा

Continues below advertisement

क्या है नालंदा का पूरा मामला?

बिहार के नालंदा में बीते बुधवार (05 मार्च, 2025) को एक महिला का शव मिला था. उसके पैर के तलवों में कील ठोकी गई थी. शव की पहचान नहीं हो सकी है. देखने से लग रहा था कि उम्र 25 से 30 साल के आसपास होगी. अंदेशा है कि हत्या अंधविश्वास के चलते हुई होगी. हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि कील हत्या से पहले या बाद में ठोकी गई है.

नीतीश कुमार का गृह जिला है नालंदा

महिला का शव चंडी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के नजदीक एक खेत के गड्ढे से मिला था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दें कि नालंदा सीएम नीतीश कुमार का गृह जिला है इसलिए और जोर-शोर से विपक्ष इस मुद्दे को उठाकर सरकार की घेराबंदी कर रहा है. यही कारण है कि सदन में इस मुद्दे पर नीतीश कुमार को खुद बोलना पड़ गया. उन्होंने हाथ तक जोड़ लिया.

यह भी पढ़ें- शरीर पर पिटाई के निशान… तलवों में 9 कीलें ठोकीं, बिहार में महिला की ऐसी हत्या कि कांप जाएगी रूह