बिहार विधानसभा का सत्र 1 दिसंबर 2025 को शुरू होगा. 1 तारीख को नए विधायकों को प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव यादव शपथ दिलाएंगे. 2 दिसंबर को बिहार विधानसभा के स्पीकर का चुनाव होगा. 

Continues below advertisement

बिहार में नई सरकार का गठन हो गया है. पटना के गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार समेत 26 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाने के लिए जदयू के नरेंद्र नारायण यादव बिहार विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर बनाए गए हैं. अब बिहार विधानसभा के नए सत्र का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. 

पांच दिनों का होगा 18वीं विधानसभा का पहला सत्र

18वीं बिहार विधानसभा के प्रथम सत्र का 5 दिवसीय कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. 1 दिसंबर से 5 दिसंबर तक विधानसभा सत्र चलेगा. प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव  सोमवार 1 दिसंबर को नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे. मंगलवार (2 दिसंबर) को बिहार विधानसभा के अध्यक्ष का चुनाव होगा. 

Continues below advertisement

बुधवार (3 दिसंबर) को सुबह 11:30 बजे बिहार विधान मंडल के दोनों सदनों की बैठक में राज्यपाल का अभिभाषण होगा. राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रमाणीकृत प्रतियों को सभा पटल पर रखा जाना है.

4 दिसंबर को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा

राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर गुरुवार (4 दिसंबर) को वाद-विवाद एवं सरकार का उत्तर होगा. वहीं शुक्रवार (5 दिसंबर) को द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर वाद-विवाद, मतदान एवं तत्संबंधी विनियोग विधेयक. 

बता दें कि बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सोमवार (24 नवंबर) को नरेंद्र नारायण यादव को बिहार विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई. नरेंद्र नारायण यादव मधेपुरा जिले की आलमगंज विधानसभा सीट से लगातार आठवीं बार विधायक चुने गए हैं. वे जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता हैं. 

विधानसभा चुनाव 2025 में नरेंद्र नारायण यादव ने महागठबंधन की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के नबीन कुमार को 55 हजार 465 वोटों से हराया था. नरेंद्र नारायण यादव को 1 लाख 38 हजार 401 वोट मिले, जबकि नबीन कुमार ने 82 हजार 936 वोट प्राप्त किए. इस सीट पर जन सुराज के सुबोध कुमार सुमन तीसरे नंबर पर रहे.