2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्य रूप से इंडिया गठबंधन और एनडीए में मुकाबला है. दोनों गठबंधन की ओर से अभी से ही सरकार बनाने के दावे किए जा रहे हैं. इस बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का एक बयान चर्चा में है. यह बयान सरकार बनने के बाद डिप्टी सीएम बनाए जाने को लेकर है.
दरअसल तेजस्वी यादव 'बिहार तक' के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां उनसे सवाल किया गया कि महागठबंधन में एक ही नेता मुकेश सहनी हैं जो बार-बार कहते हैं कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री होंगे. वे खुद को डिप्टी सीएम भी बताते हैं. तो क्या आप मानते हैं उन्हें डिप्टी सीएम? इस पर तेजस्वी यादव ने कहा, "ऑफिशियली एक बार सब चीज तय हो जाए फिर सारी चीजों की घोषणा होगी. कौन क्या होगा… अब एक डिप्टी सीएम होगा कि चार होंगे…"
सहनी खुद को शुरू से बता रहे उपमुख्यमंत्री के दावेदार
बता दें कि वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी इस बार महागठबंधन में हैं. पहले वे एनडीए में थे. अब इंडिया गठबंधन में आने के बाद चुनाव से पहले वे खुद को डिप्टी सीएम के तौर पर ना सिर्फ प्रोजेक्ट कर रहे हैं बल्कि कई बार इसको लेकर उन्होंने खुलकर दावा किया है. सबसे बड़ा सवाल है कि इसके लिए तेजस्वी यादव मान भी गए तो क्या कांग्रेस इसके लिए राजी होगी? अभी बहुत कुछ कहा नहीं जा सकता है कि क्या होगा, शायद इसलिए ही तेजस्वी यादव ने कार्यक्रम में खुले तौर पर कुछ कहने से बचते नजर आए और उन्होंने घुमाकर जवाब दे दिया कि एक डिप्टी होगा कि चार होंगे नहीं कहा जा सकता है.
अभी एनडीए की ओर से बिहार में हैं दो उपमुख्यमंत्री
वर्तमान में बिहार में एनडीए की सरकार है. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं. डिप्टी सीएम की बात करें तो दो-दो उपमुख्यमंत्री हैं और दोनों बीजेपी से हैं. एक विजय कुमार सिन्हा तो दूसरे सम्राट चौधरी को उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है. राजनीतिक जानकारों की मानें तो महागठबंधन की अगर सरकार बनी तो वहां से भी दो-दो डिप्टी सीएम बनाए जा सकते हैं. अब देखना होगा कि विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद क्या कुछ होता है.
यह भी पढ़ें- Chirag Paswan: बीड़ी वाले ट्वीट पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान? कांग्रेस को लग जाएगी 'मिर्ची'