पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव लेकर अभी तक तारीखों का एलान नहीं हुआ है, लेकिन उससे पहले ही राजनीतिक दल अपने गठबंधन के मसलों को सुलझाने में जुटे हुए हैं. सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन में सीटों को लेकर अभी अंतिम मुहर नहीं लगी है और चर्चा जारी है. इसको लेकर गठबंधन की दो सबसे बड़ी पार्टियों जेडीयू और बीजेपी के बीच अंतिम दौर की बात चीत शुरू हो गई है.


बिहार बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय वर्चुअल बैठक आज से शुरू हो रही है. इसमें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही नवनियुक्त बिहार चुनाव प्रभारी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शामिल होंगे.


नड्डा के दौरे के वक्त दिया जा सकता है अंतिम रूप


फडणवीस पहली बार बिहार के मामलों के लेकर किसी बैठक हिस्सा होंगे. वहीं बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव भी आज पटना आएंगे. खबर है कि 25 अगस्त को देवेंद्र फडणवीस पटना के दौरे पर आएंगे और 29 अगस्त को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आएंगे.


नड्डा 30 अगस्त को पटना के किसी बूथ से प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे. सूत्रों के अनुसार बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के बीच सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया जाएगा.


हालांकि दोनों पार्टियों के बीच अबतक कई दौर की बातचीत हो चुकी है. बताया जा रहा है कि बिहार में राज्यपाल कोटे से खाली 12 एमएलसी के पद पर भी फाइनल मुहर लगाई जाएगी.


अक्टूबर-नवंबर में होगा विधानसभा का कार्यकाल पूरा


बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल पूरा हो रहा है. हालांकि, कोरोना वायरस के कारण बने मौजूदा हालात में चुनाव तय समय पर होंगे या नहीं, इस पर अभी भी संशय है, लेकिन चुनाव आयोग की ओर से हाल ही में उप-चुनावों के लिए जारी कोरोना आधारित दिशा-निर्देशों से संकेत मिल रहे हैं कि आयोग तय समय पर ही बिहार चुनाव भी कराने का प्रयास करेगा.


ये भी पढ़ें


देश में 30 लाख के पास पहुंचा कोरोना आंकड़ा, अबतक करीब 56 हजार मौतें, 24 घंटों में आए 69 हजार नए मामले

सुशांत सिंह राजपूत के शव को देखकर रिया चक्रवर्ती ने रोते हुए कहे थे ये शब्द, सुशांत से मांगी थी माफी