एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर चल रहे विवाद के बीच जेडीयू की ओर से बड़ा बयान सामने आया है. जेडीयू एमएलसी गुलाम गौस ने बुधवार (15 अक्टूबर, 2025) को एबीपी न्यूज़ से कहा कि बहुत सारी ऐसी सीटें जहां जेडीयू का दावा था वो दूसरे को दे दी गई. ये ठीक नहीं है. अगर कोई फिर पुराना खेल खेलना चाहता है तो वो अरमान पूरा होने वाला नहीं है. 

Continues below advertisement

'कम से कम 110 सीट मिलनी चाहिए थी'

क्या एनडीए में सब ठीक नहीं है… उपेंद्र कुशवाहा नाराज बताए जा रहे हैं, जीतन राम मांझी भी कहीं न कहीं नाराज हैं, जेडीयू में भी नाराजगी की खबर आ रही है. आप लोग बड़े भाई की भूमिका में रहते थे, क्या बराबर-बराबर सीटों का बंटवारा नहीं होना चाहिए था? इन सवालों पर गुलाम गौस ने कहा कि हम लोगों को कम से कम 110 सीट मिलनी चाहिए थी. संतोषजन सीटें नहीं मिली हैं. 

'...तो समझिए कि उसकी नीयत में खोट है'

गुलाम गौस ने आगे कहा कि ये स्पष्ट है कि बिना नीतीश कुमार और जेडीयू के बिहार में किसी की सरकार बनने नहीं जा रही है. ना अतीत में बना है ना भविष्य में बनेगा. क्या आप चाहते हैं कि एनडीए में घोषणा हो कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री होंगे क्योंकि अभी कहा जाता है कि उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. इस पर जेडीयू नेता ने कहा कि एक दम करना चाहिए. अगर कोई नहीं करता है तो समझिए कि उसकी नीयत में खोट है.

Continues below advertisement

एक सवाल के जवाब में जेडीयू नेता गुलाम गौस ने कहा कि राजनीति में विकल्प हमेशा खुला रहता है. बिहार में जेडीयू जिसको चाहेगी उसकी सरकार बनेगी. नीतीश कुमार के अलावा कोई दूसरा मुख्यमंत्री का उम्मीदवार नहीं है. बता दें कि एनडीए में सीट शेयरिंग के बाद जेडीयू को 101 सीटें मिली हैं.

यह भी पढ़ें- प्रशांत किशोर नहीं लड़ेंगे चुनाव, RJD ने दो टूक में दिया जवाब, 'तेजस्वी यादव के नाम की…'