बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों को लेकर बड़ी खबर आ गई है. एक ओर चुनाव आयोग सोमवार शाम 4.00 बजे तारीखों के ऐलान के लिए प्रेस कांफ्रेंस करने जा रहा है तो दूसरी ओर सूत्रों के हवाले से सूचना मिल रही है कि इस बार 243 सीटों पर मतदान तीन चरणों में होगा. 

Continues below advertisement

सूत्रों की मानें तो 5 से 10 नवंबर के बीच पहला चरण संभव है. दूसरा चरण, 10 नवंबर के बाद और तीसरा चरण अगर होता है तो 14 या 15 नंबर के आसपास हो सकता है. 

बीजेपी का क्या है रुख?

बीजेपी नेता शाहनवाज़ हुसैन ने कहा, "हमलोगों ने बिहार में काम किया है. आएगा एनडीए, छाएगा एनडीए, जीतेगा एनडीए. फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. इतंजार की घड़ी खत्म हो गई है. नीतीश कुमार ने बहुत सारी सौगात बिहार को दी है. एनडीए ने बिहार में विकास करके दिखा दिया है."

Continues below advertisement

बीजेपी नेता ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए आगे कहा, "एक समय बिहार में जंगल राज था आज बिहार में मेट्रो चल रहा है. महिला के बैंक खाते में पैसा जा रहा है. तेजस्वी यादव का एमवाई समीकरण भी फेल हो गया है. बिहार में दलित और आदिवासी एनडीए के साथ है."

क्या है JDU की प्रतिक्रिया?

जदयू सांसद रामनाथ ठाकुर ने कहा, "बिहार की जनता एक तरफ नीतीश कुमार के तरफ देख रही है. जनता एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी को वोट देगी. जो काम बिहार में बचा हुआ है उसके लिये एनडीए जनता को मौका देगी. आज शाम 4 बजे चुनाव के तारीख का ऐलान होगा. 20 साल में जनता नीतिश कुमार के काम को भूल नहीं सकती है."

'मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहा है NDA'- कांग्रेस

दिल्ली कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह का कहना है कि कांग्रेस पार्टी और महागठबंधन एकजुट हैं. हमारी सरकार बनेगी. चुनाव फ्री और फेयर होना चाहिए. गरीब जनता ठीक से वोट दे दे. हमलोग चुनाव के लिए हर एक तरह से तैयार हैं. एनडीए वाले मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं. महागठबंधन की सरकार आ रही है.