बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार (25 सितंबर) को खगड़िया में एक कार्यकर्ता संवाद के दौरान लालू यादव पर उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने 'ससुरा' कहकर संबोधित किया. नीतीश ने कहा कि "ससुरा जब खुद हट गया तो अपनी पत्नी को बना दिया. पहले के समय में इतना लोग काम करता था क्या."

Continues below advertisement

नीतीश कुमार का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसको लेकर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया. उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, "दिमागी तौर पर पूरी तरह से विक्षिप्त हो चुके व्यक्ति की जुबान गंदी होनी स्वाभाविक सी बात है, पागलों को सड़कों पर गाली गलौज करते अमूमन देखा ही जाता है. जिस व्यक्ति के संरक्षण में मुजफ्फरपुर महापाप हुआ, जिसकी चारित्रिक नीचता के किस्से तमाम हैं, उस बदजुबान तोंद वाले अंकल के मुंह से निश्चित हार की बौखलाहट में घटिया सोच से पैदा हुई निम्नस्तर की भाषा का गुबार निकल रहा है."

'बिहार की जनता तैयार बैठी है'

रोहिणी आचार्य ने आगे लिखा, "पागलपन की हद हासिल कर बेचैन आत्मा बन चुके अंकल … बोली जा रही हर गंदी बोली का हिसाब करने को तैयार बैठी है बिहार की जनता. चाहे लाख दे लो गाली, बिहार में इस बार सिर्फ और सिर्फ भाई तेजस्वी के लिए ही बजेगी ताली."

Continues below advertisement

नीतीश कुमार की यह बयानबाजी राजनीतिक गलियारों में तेजी से चर्चा का विषय बनी हुई है. सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई लोग इसे नीतीश की हार की बौखलाहट का संकेत बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसे व्यक्तिगत हमले के रूप में देख रहे हैं.

बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच यह बयान नीतीश और लालू दोनों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है. इस तरह की बयानबाजी मतदाताओं की मानसिकता पर असर डाल सकती है. वहीं तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी इस मौके का लाभ उठाने की रणनीति बना सकते हैं.