Bihar Assembly Budget Session: बिहार विधानसभा का बजट सत्र आज (28 फरवरी) से शुरू होने जा रहा है. इस साल अक्टूबर-नवंबर के आसपास विधानसभा का चुनाव होन है उस लिहाज से नीतीश सरकार (Nitish Government) का ये आखिरी बजट होगा. एक महीने तक (28 फरवरी से 28 मार्च तक) चलने वाले बजट सत्र के दौरान 20 बैठकों का आयोजन किया जाएगा.

सत्र के पहले दिन सरकार की तरफ से आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा. इसके बाद बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का सदन में अभिभाषण होगा. तीन मार्च को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) बिहार सरकार का बजट पेश करेंगे.

बजट सत्र हंगामेदार रहने की संभावना

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र काफी हंगामेदार रह सकता है. आरजेडी-कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने नीतीश सरकार को घेरने की तैयारी कर रखी है. तीन मार्च को बजट पेश होने के बाद चार मार्च को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के अभिभाषण पर चर्चा की जाएगी. इसके बाद नीतीश सरकार सदन में अपना जवाब पेश करेगी. सात मार्च से विभिन्न विभागों का बजट पेश होगा, जो 21 मार्च तक चलने वाला है. इस दौरान 9 विभागों के बजट के साथ अन्य विभागों के बजट को गिलोटीन के माध्यम से समेकित रूप से पेश किया जाएगा.

बजट से आमजन को आकर्षित करने की होगी पूरी कोशिश

इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए नीतीश सरकार आम जन को आकर्षित करने के लिए कई बड़ी घोषणाएं कर सकती है. बुजुर्गों की पेंशन राशि में वृद्धि की जा सकती है. महिलाओं को विशेष आर्थिक मदद की घोषणा की जा सकती है. वैसे तो सीएम नीतीश ने प्रगति यात्रा के दौरान आधारभूत संरचना के निर्माण के क्षेत्र में 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक की नई योजनाओं की घोषणा की है लेकिन बजट में इससे अतिरिक्त प्रविधान किया जा सकता है. जातीय सर्वे के आधार पर 94 लाख गरीबों को 2-2 लाख रुपये देने का निर्णय लिया गया है. इसमें अतिरिक्त राशि का प्रविधान किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Bihar Earthquake: नेपाल में आया भूकंप… पटना से लेकर सुपौल तक हिल गया, जानें ताजा अपडेट