Bihar Assembly Budget Session 2025: बिहार विधानसभा के बजट सत्र में सोमवार (24 मार्च, 2025) को कब्रिस्तान का मुद्दा भी उठा. विपक्षी विधायकों की ओर से कब्रिस्तान की घेराबंदी के विषय पर सरकार से सवाल किया गया. कहा गया कि सरकार कब्रिस्तानों की घेराबंदी के लिए समय-सीमा निर्धारित करे. नए कब्रिस्तानों को सूचीबद्ध करने के लिए सरकार सर्वे कब करेगी, यह जानकारी दे.

विपक्ष ने सवाल पर गृह विभाग के प्रभारी मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव (जेडीयू) ने जवाब दिया. बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि जिलों के डीएम-एसपी को मामले को देखने के लिए निर्देश दिया गया है. हालांकि बिजेंद्र यादव के जवाब से विपक्ष के विधायक संतुष्ट नहीं हुए. इस पर विधायक आनंद शंकर सिंह ने कहा कि ये तो रटा-रटाया जवाब है. 

सरकार के जवाब से नाखुश विधायक करने लगे नारेबाजी

जवाब के बाद महागठबंधन के विधायक वेल में पहुंच गए. सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस दौरान विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने विपक्षी विधायकों के विरोध पर कहा कि सदन को नहीं चलने देना चाहते हैं क्या? स्पीकर के कहने पर महागठबंधन के विधायक अपनी-अपनी सीटों पर जाकर बैठे. महागठबंधन विधायकों ने ठोस आश्वासन और कदम जल्द उठाने की मांग की. इसके बाद जाकर वे शांत हुए. बता दें कि बजट सत्र में पहले भी कब्रिस्तान की घेराबंदी पर हंगामा कर चुका है.

पहले भी हो चुका है इस मुद्दे पर हंगामा

बता दें कि कब्रिस्तान का मुद्दा सदन में आज कोई पहली बार नहीं उठा है. अभी कुछ दिनों पहले भी सदन में आरजेडी के विधायक कुमार सर्वजीत ने सवाल उठाया था. जवाब में मंत्री बिजेंद्र यादव ने कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर प्राथमिकता बताई थी. हालांकि उस वक्त भी जवाब जो आया था तो विपक्षी सदस्यों ने यह कहा था कि सरकार का रटा-रटाया जवाब होता है. हंगामे के बाद विपक्षी विधायक सदन से वॉकआउट कर गए थे.

यह भी पढ़ें- 'तेजस्वी यादव कभी CM नहीं बन पाएंगे', BJP के इस कद्दावर नेता ने कर दिया बड़ा दावा, कारण भी बताया