Arwal Crime News: अरवल में एक बेटे ने अपने पिता की पीट-पीट कर हत्या कर दी और उसके बाद तामझाम के साथ शव को जला भी दिया ताकि किसी को शक न हो. हैरान कर देने वाला यह पूरा मामला मेहंदिया थाना क्षेत्र के शिवपुर हूलान गांव का है. घटना के पांच घंटे तक दाह-संस्कार की प्रक्रिया चली, लेकिन पुलिस को इसकी भनक नहीं लगी. एक बेटे ने हत्या की तो दूसरे वाले ने इसका खुलासा किया है. बीते गुरुवार (14 मार्च) की यह पूरी घटना है.


बताया जाता है कि दूसरा वाला बेटा और उसके ससुराल वालों को जब घटना की जानकारी मिली तो वे लोग मेहंदिया थाने पहुंच गए. इसके बाद पुलिस हरकत में आई. मृतक की पहचान मेहंदिया थाने के शिवपुर हूलान गांव के रहने वाले नन्हक चौधरी के रूप में की गई है. बेटे सुकेश चौधरी ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद तामझाम के साथ दाह-संस्कार भी कर दिया गया.


भाई ने ही लगाया भाई पर हत्या का आरोप


इधर इस पूरे मामले में मृतक नन्हक चौधरी के दूसरे बेटे मुकेश ने बताया कि वह अपने साले की शादी में गया था. उसने जब सच्चाई जानी तो वह सीधे थाने पहुंच गया. उसने अपने ही भाई पर आरोप लगाया कि उसने पिता की हत्या कर दी है. शव को जला भी दिया है. यह सुनकर पुलिस भी हैरत में पड़ गई. यकीन नहीं हुआ. थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर यह हत्या हुई है.


इधर मेहंदिया थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक ने मामले पर संज्ञान लिया. परिजनों के साथ मृतक नन्हक चौधरी के घर पहुंचे. आरोपित बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आ गई कि उसने पीट-पीटकर हत्या की है. गिरफ्तार युवक की पत्नी ने भी थाने पहुंचकर कहा कि उसके ससुर की हत्या की गई है. हत्या के पीछे क्या वजह है इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें- Samastipur News: समस्तीपुर में किसान की हत्या, दरवाजे के पास सो रहा था, बदमाशों ने मार दी गोली