नवादा: बिहार के नवादा में एक भोजपुरी सिंगर के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है. बताया गया कि महिला का गर्भवती होने के बाद गर्भपात भी कराया गय़ा. इसके बाद उसके प्रेमी ने उसे छोड़ दिया. मामला नवादा नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले का है. पीड़िता तीन बच्चों की मां है और पति की मौत के बाद से वह बेसहारा थी. पीड़िता ने मंगलवार को महिला थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.


चार सालों से लिव इन में रह रहे


बताया जाता है कि भोजपुरी सिंगर खुशबू सोनाली ने नवादा के ही गोपाल नगर निवासी युवक विनय कुमार पर शादी का झांसा देकर चार वर्षों तक अपने साथ पत्नी बनाकर रखने और यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर सिंगर ने नवादा महिला थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई है. पीड़िता ने बताया कि वह तीन बच्चों की मां है. पति की मौत के बाद बेसहारा हो गई. इसके बाद सिंगिंग और मॉडलिंग का काम शुरू किया जिससे उसे इनकम होने लगा. वह स्टेज शो और भोजपुरी गाने गाती है.


परिवार दूसरा विवाह कराना चाह रहा


उधर, नवादा के ही गोपालपुर निवासी अरुण सिंह के पुत्र विनय कुमार का उससे संपर्क हुआ और शादी की बात कर पति-पत्नी की तरह अपने घर ले जाकर चार सालों तक रखा. इस दौरान वह गर्भवती भी हुई, लेकिन विधिवत शादी करने की बात कहकर उसका अबॉर्शन करा दिया गया. महिला ने कहा कि विनय ने उससे कई वादे किए. उसने अपनी कमाई का सारा पैसा उसे दिया. विनय के पिता के इलाज और उसके लिए मोटरसाइकल भी खरीदकर दी. अब वह बहकावे में आकर दूसरी शादी के फिराक में है. दहेज दिलाने की बात कहकर उसका परिवार दूसरी शादी कराना चाह रहा है. महिला ने कहा कि उसके रहते वह दूसरा शादी क्यों करेगा. इस मामले को लेकर न्याय के लिए सिंगर ने महिला थाना में लिखित आवेदन भी दिया है. महिला ने युवक के साथ की फोटो वीडियो और बातचीत की रिकॉर्डिंग भी सोशल मीडिया पर वायरल डाली है. 


यह भी पढ़ें- Crime News: गोपालगंज में लापता किशोर की तालाब किनारे मिली लाश, 3 दिन पहले घर से खेलने निकला वापस नहीं लौटा