पटना: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Film) के लोकप्रिय और पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह (Pawan Singh) का दांपत्य जीवन फिर से सुखमय होने लगा है. पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह (Jyoti Singh) से 2 साल पहले विवाद शुरू हुआ था जो अदालत तक पहुंच गया था, लेकिन अब दोनों के बीच मामला सुलह हो गया है. इससे पवन सिंह के फैंस में खुशी है. वहीं, अब पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पवन सिंह और ज्योति सिंह एक सोफे पर बैठे एक दूसरे से बात करते दिख रहे हैं.


इसके साथ ही इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी शेयर किया गया है, जिसमें पवन सिंह के कंधे पर हाथ रखे ज्योति सिंह खड़ी हैं. जारी वीडियो यह बताने के लिए काफी है कि अब दोनों के बीच विवाद खत्म हो चुका है.


ज्योति सिंह सोशल मीडिया पर रहती हैं काफी सक्रिय


ज्योति सिंह ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में एक गाना भी सुनाई पड़ रहा है. वह गाना भी काफी रोमांटिक है. इस गाने का बोल है 'कैसे जिए लेकर तेरी यादें'. इंस्टाग्राम के इस रील को यूजर्स ने सराहा है. ज्योति सिंह पवन सिंह के विवाद के बाद भी सोशल मीडिया पर सक्रिय दिखती रही हैं और कई वीडियो अपलोड की थीं, लेकिन पवन सिंह के साथ यह उनका पहला वीडियो है. इस वीडियो को करीब 9 लाख लोगों ने लाइक किया है, जबकि 8000 के करीब लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है. साढ़े सात हजार लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है.



'वाह भाभी आप दोनों हमेशा खुश रहिए'


इस वीडियो को देखकर यूजर्स काफी खुश हैं, एक यूजर्स ने लिखा है. 'आज दिल कितना खुश हैं नहीं बता सकते भैया-भाभी'. वहीं, पवन सिंह के काफी करीबी माने जाने वाले प्रियांशु रंजन ने लिखा है कि 'वाह भाभी आप दोनों हमेशा खुश रहिए'. एक यूजर्स ने लिखा है 'किस-किस को इस दिन का इंतजार था'. अधिकांश यूजर्स पति-पत्नी को एक होने का बधाई दे रहे हैं और खुशी का इजहार कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Prashant Kishor: अमित शाह के बिहार दौरे से पहले प्रशांत किशोर ने क्यों कहा पलटीमार? BJP और कांग्रेस को बताया एक समान