आरा: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह (Pawan Singh) और उनकी पत्नी ज्योति सिंह (Jyoti Singh) का आरा कोर्ट में तलाक का मामला चल रहा है.ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. बुधवार को आरा कुटुंब न्यायालय में मीडिएशन को लेकर दोनों पक्षों को बुलाया गया था, लेकिन मीडिएशन नहीं हो पाया. दोनों पक्ष आगे केस लड़ने को तैयार है. पवन सिंह और उनकी पत्नी कोर्ट से निकलने के दौरान मीडिया के सवालों से बचते दिखाई दिए. मीडिया के किसी भी सवालों का जवाब उन्होंने नहीं दिया.


सैकड़ों फैंस पहुंचे कोर्ट


पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह तलाक मामले में आज आरा सिविल कोर्ट के फैमिली कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहुंचे. इस दौरान सैकड़ों फैंस पवन सिंह की एक झलक पाने के लिए कोर्ट परिसर में मौजूद थे. दरअसल, पवन सिंह ने आरा के सिविल कोर्ट के कुटुंब न्यायालय में अपनी पत्नी ज्योति सिंह से तलाक के लिए अर्जी दी है.




मीडिएशन के लिए नहीं बनी बात


वहीं इस मामले पर ज्योति सिंह के वकील विष्णुधर पांडेय ने बताया कि तकरीबन 2 घंटे तक रिकॉन्सिलिएशन हुई. इस दौरान पवन सिंह के तरफ से ज्योति सिंह को एक मकान और भरण-पोषण की जिम्मेवारी लेने के की बात कही जा रही थी, लेकिन ज्योति सिंह नहीं चाहती हैं. विष्णुधर पांडेय ने बताया कि पवन सिंह चार से पांच करोड़ रुपए ज्योति सिंह को दे दें. ऐसा अगर वो नहीं करते हैं तो हम लोग कोर्ट में केस लड़ते रहेंगे. वहीं, दलीलों के बाद पवन सिंह और ज्योति सिंह दोनों ही लौट गए. हालांकि अब यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि पवन सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.


पवन सिंह ने 2018 में ज्योति से की थी शादी 


बता दें कि पवन सिंह की पहली पत्नी नीलम सिंह ने 2015 में आत्महत्या कर लिया था. उसके बाद भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह के अफेयर की चर्चा जाने-माने भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह के साथ होने लगी, लेकिन पवन सिंह उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले रामबाबू सिंह की पुत्री ज्योति सिंह के साथ 7 मार्च 2018 बलिया के एक होटल से बड़े ही धूमधाम से शादी कर अपने फैंस को हैरत में डाल दिया था. वहीं, पवन की दूसरी शादी भी लंबे समय तक नहीं चल पाई.


ये भी पढ़ें: Manoj Jha Row: 'मेरे सामने बयान देते तो पटक कर मुंह तोड़ देता...', मनोज झा पर भड़के BJP विधायक नीरज कुमार बबलू