भोजपुरी एक्टर पवन सिंह इन दिनों एक ओटीटी रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं. रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' इन दिनों एमएक्स प्लेयर पर प्रसारित हो रहा है, जिसमें दर्शकों का खूब मनोरंजन हो रहा है. इस शो में जीत हासिल करने के लिए पवन सिंह काफी एक्साइटेड हैं और अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लोगों से सपोर्ट की अपील की है. 

आशीर्वाद बनाए रखने की अपील 

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट जारी करके उन्होंने कहा कि "वो भोजपुरी को एक नया आयाम देना चाहते हैं. इसीलिए रियलिटी शो में आए हैं. जिस तरह आप लोग हमको अपना प्यार और आशीर्वाद देते रहे हैं, वैसे ही इस शो के लिए भी अपना आशीर्वाद बनाए रखिए. अच्छा होगा, बेहतर होगा. 

उनके इस पोस्ट को उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने रिपोस्ट किया और कमेंट भी किया है. उन्होंने लिखा कि "विशेष शुभकामनाओं के साथ कामयाबी के हर मोड़ पर आपके साथ खड़ी हूं. भोजपुरी जगत के तमाम स्रोता-बन्धु से आग्रह बा की आप सभी पवन सिंह जी के समर्थन करी और ज्यादा से ज्यादा वोट करीं. आप जहां भी रहे स्वस्थ्य रहें खूब तरक्की करें" ज्योति सिंह के इस कमेंट को उनके चाहने वालों ने भी लाइक किया है. 

बता दें कि इस शो में कीकू शारदा, धनश्री समेत कुल 15 कंटेस्टेंट शामिल हैं. शो को अशनीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं. शो को लेकर एक पोस्टर भी जारी हुआ है, जो काफी दिलचस्प है. सभी कंटेस्टेंट्स की तस्वीरों के नीचे सिर्फ उनके नाम लिखे हैं, लेकिन पवन सिंह की तस्वीर के नीचे 'पवन जी' लिखा है.

दर्शकों को खूब पसंद आ रहा शो

इतना ही नहीं, शो के दौरान भी अशनीर ग्रोवर और बाकी लोग पवन सिंह को नाम से नहीं बल्कि 'पवन जी' कहकर बुलाते हैं. इसे देखकर सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि ये असली पावरी है. पावरस्टार का अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. आपको याद दिला दें कि एक बार खुद पावरस्टार पवन सिंह ने एक स्टेज प्रोग्राम में कहा था, 'नाम के आगे जी लगाओ...' यह लाइन उस जमाने में खूब वायरल हुई थी. इसका असर आज देखा जा रहा है.

अब तक इस शो के 2 एपिसोड रिलीज हो चुके हैं. आज सोमवार को तीसरा एपिसोड है. इस शो में पवन सिंह की मौजूदगी सबसे ज्यादा चर्चा में है. उनका देसी अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. शो से जुड़े पवन सिंह के कई क्लिप्स सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं. फैन्स उन्हें रियलिटी शो के मंच पर भी खूब पसंद कर रहे हैं. अब उनकी पत्नी ने भी उनके सपोर्ट में उतर गईं हैं. 

ये भी पढ़ें: Love Affair Case: 'तुम्हें इतना चाहता हूं, फिर भी...', आरा में सुसाइड से पहले छात्र ने बनाया वीडियो और फिर दे दी जान