पटना: भोजपुरी फिल्मों से बेशुमार नाम कमाने वाली अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के बारे में हर कोई जानना चाहता है. जहां अक्षरा होती हैं वहां लाखों फैंस जमा हो जाते हैं. भोजपुरी अदाकारा काफी लैविश लाइफस्टाइल बिताती हैं. वह सोशल मीडिया पर आज की तारीख में जबरदस्त सेंसेशन बनी हुई हैं. इस स्टोरी में हम अदाकारा के पर्सनल लाइफ और उनके नेट वर्थ की बात करेंगे. साल 2010 में काम शुरू करने के बाद उन्होंने कभी पीछे नहीं देखा. वो निरंतर आगे बढ़ती रही और आज ये मुकाम हासिल किया है. 


साल 2010 में करियर की शुरुआत


अक्षरा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में सत्यमेव जयते फिल्म से की थी. इसके बाद से लोगों ने उनको खूब सराहा. फिल्मों में अदाकारी करने के साथ साथ अक्षरा गाने भी गाती हैं. लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं. उन्होंने खेसारी लाल यादव और पवन सिंह जैसे भोजपुरी सुपरस्टार के साथ भी काम किया है. भोजपुरी फिल्मों से नाम कमाने वाली अक्षरा पैसे भी बहुत कमाती हैं. अपनी जिंदगी बेहद ही रॉयल तरीके से जीती हैं. 


करोड़ों की संपत्ति है अक्षरा के पास-रिपोर्ट्स


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षरा 50 से 60 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं. एक भोजपुरी फिल्म करने के लिए उनकी फीस 10 से 15 लाख रुपये होती है. इतना ही नहीं अक्षरा इसके साथ साथ स्टेज परफॉर्मेंस और अन्य शो में भी भाग लेती हैं. उसके लिए भी अक्षरा को काफी मोटी रकम मिलती है. अक्षरा के फैंस केवल बिहार नहीं बल्कि यूपी, झारखंड समेत अन्य राज्यों में भी हैं. यूपी और झारखंड में भी अक्षरा सिंह शो करती हैं. वहां से भी वह अच्छी खासी मनि बनाती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो शो में अदाकारा एक घंटे के शो के लिए तीन से पांच लाख रुपये चार्ज करती हैं.  


सुविधा और लग्जरी



देखा जाए तो उनके स्टेज शो में खचाखच भीड़ रहती है. अक्षरा की एक झलक पाने के लिए ही लोग बेताब रहते हैं. अक्षरा बेहद ही लैविश तरीके से जिंदगी जीती हैं. उनके पास गाड़ियां की भी लाइन लगी है. अक्षरा के पास फॉर्च्यूनर, स्कॉर्पियो, जायलो सहित कई अन्य गाड़ियां हैं. साथ ही मुंबई में एक आलीशान फ्लैट भी है. इसके अलावा अक्षरा विदेशों में भी खूब घूमती हैं. सोशल मीडिया पर हमेशा पोस्ट अपडेट करती हैं. वहां भी उनके लाखों में फॉलोअर्स हैं.


पवन सिंह के साथ रिलेशन में भी थी


अक्षरा सिंह भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले एक्टर पवन सिंह के साथ रिलेशन में रहीं थीं. हालांकि साल 2019 में उनका ब्रेकअप हो गया. खबरों के मुताबिक दोनों के बीच काफी विवाद हुआ था. अक्षरा ने कई दफे इंटरव्यू में कहा था कि उन दोनों के रिलेशन कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर थे जो कि तय समय पर खत्म हो गए. हालांकि देखा जाए तो दोनों के बीच काफी लड़ाई-झगड़े हुए थे. इसी कारण मीडिया में भी काफी समय तक सुर्खियों में रहीं थीं.


यह भी पढ़ें- वतन वापसी की चर्चा के बीच कहीं खुशी कहीं गम! बिहार लौटते ही क्या-क्या करेंगे लालू यादव? | 5 महत्वपूर्ण बातें