भोजपुर: जिले में जितिया व्रत की खुशियां मातम में बदल गईं. दरअसल, भोजपुर (Bhojpur News) जिले के चांदी थाना क्षेत्र के बहियारा घाट पर सोन नदी के किनारे जितिया व्रत के दौरान नहाने और सेल्फी लेने के क्रम में चार लड़की और एक महिला पानी में डूब गई. इस घटना के बाद पांचों का कुछ पता नहीं चल रहा है. चांदी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है. इस हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी का महौल हो गया है.


डूबने वाली में दो सगी और एक चचेरी बहन भी शामिल


मिली जानकारी के अनुसार चार लड़की और एक महिला की डूबने की खबर है. इनकी पहचान अंजलि, अनिता कुमारी, पूनम, सुमन  और निशा कुमारी  के रूप में हुई है. इनमें दो सगी और एक चचेरी बहन भी शामिल है. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई है. ग्रामीण तलाश में जुटे हुए हैं. वहीं, बताया जा रहा है कि एनडीआरएफ की टीम को सूचना दे दी गई है. सुबह पहुंचने की संभावना है. वहीं, पूरे गांव में पूरे गांव में चीख पुकार मची है. लापता के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


एसपी ने मामले की दी जानकारी


वहीं, इस मामले में भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि चांदी थाना क्षेत्र के बहियार घाट पर कुछ महिलाएं नहा रही थीं. इस दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में एक महिला डूबने लगी और उसको बचाने के चक्कर में चार अन्य लड़कियां भी डूबने लगी और तेज धार में डूब गई. स्थानीय पुलिस को सूचना मिलते ही पांच मिनट में मौके पर पहुंच गई और आपदा से संबंधित पदाधिकारी को एसडीआरएफ को सूचित कर दी गई. स्थानीय पुलिस के द्वारा स्थानीय गोताखोर की मदद से डूबे हुए महिला और लड़कियों को बरामद करने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन अंधेरा हो जाने और काफी पानी की गहराई होने की वजह सफलता नहीं मिली. तलाश जारी है.


ये भी पढ़ें: Bihar Caste Survey: सर्वे में यादवों की संख्या को लेकर छिड़े विवाद पर तेजस्वी ने किया सबकुछ क्लियर, CM नीतीश की जाति पर कही ये बात