भोजपुर: बिहार के भोजपुर में अपराधियों ने रविवार की रात तीन अलग-अलग घटनाओं में आभूषण कारीगर समेत तीन अन्य लोगों को गोली मारी है. घटना में दो लोगों का सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. एक घायल का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. आभूषण कारीगर को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है. उधर, घायल के परिजन अपराधी की तुरंत गिरफ्तारी करने की मांग कर रहे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.


मामूली विवाद में चलाई गोली


पहली घटना भोजपुर के चांदी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव की है. राजू रंजन अपने ट्रैक्टर पर घर के पास से बालू लोड कर दूसरे जगह जा रहा था. बीच में पड़ोसी ने बोरिंग पाइप बिछाए थे. राजू ने उसे हटाने के कहा तो दोनों में नोकझोंक हो गई. मारपीट भी शुरू हो गई. पुलिस ने आकर मामले को शांत कराया, लेकिन थोड़ी देर बाद दूसरे पक्ष के लोग हथियार लेकर राजू रंजन के दरवाजे पर आ धमके और फायरिंग करने लगे. इस दौरान सलेमपुर गांव निवासी कमलजीत सिंह की 24 वर्षीय पत्नी अनीता देवी जिसका भतीजा राजू रंजन है उसको गोली लग गई. वह गंभीर रूप से घायल है. सदर अस्पताल आरा में उसका इलाज कराया जा रहा है.


पैसे देने से किया इनकार तो मारी गोली


दूसरी घटना आरा के नगर थाना क्षेत्र शीतल टोला मोहल्ले की है. टोला के लड़कों को पैसा नहीं देने के विरोध में हथियारबंद बदमाशों ने आभूषण कारीगर को गोली मारी. कारीगर के भाई बिट्टू कुमार सोनी का कहना है कि भैया ब्रह्मा टोली मोहल्ले में कारीगर का काम करने गए थे. काम खत्म कर वापस लौट रहे थे तभी दो संख्या में बदमाशों ने उनको घेर कर नशे करने के पैसे मांगे और इनकार करने पर एक युवक ने उनको गोली मार दी. राहगीरों ने घटना की सूचना घरवालों को दी. आनन-फानन में कार्यकर्ता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में कराया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली.


पुलिस के कार्यशैली पर उठ रहे सवाल


तीसरी घटना आरा के ही नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग की है. महिला थाना के ड्राइवर संजय कुमार यादव के 17 वर्षीय पुत्र नवनीत कुमार बर्थडे पार्टी से घर वापस लौट रहा था, तभी कुछ हथियारबंद बदमाशों ने उससे पता पूछने के दौरान गोली मार दी. नवनीत कुमार ने कल करके घर पर घटना की जानकारी दी और परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. इलाज के लिए उसको सदर अस्पताल लाया गया. आरा में बीती रात एक घंटे के अंदर दो लोगो गोली मारे जाने से पुलिस की कार्यशैली के पर सवाल उठ रहे हैं. घटना के जख्मियों के परिजनों ने बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: समस्तीपुर में 24 घंटे में 4 लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पूर्व मुखिया समेत 2 की मौत, दो लोग गंभीर