आरा: भोजपुर में छठ पूजा (Chhath Puja) में घर जा रहे दो बीएमपी जवानों की सड़क हादसे (Road Accident) में मौत हो गई. घटना शाहपुर थाना के बिलौटी गांव के पास एनएच 84 की है. दोनों जवान शनिवार की सुबह बाइक पर सवार होकर गांव जा रहे थे. इसी दौरान एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में ट्रक भी वहीं पलट गई और चालक वहां से फरार हो गया.


छठ पूजा के लिए घर जा रहे थे दोनों जवान


दोनों मृतकों की पहचान चंपारण के टिकटा थाना के बेहारी गांव सुशील कुमार झा और सुगौली थाना के पंजियरवा गांव के जगदीश साह के रूप में की गई है. दोनों जवान छठ पूजा में शरीक होने बाइक से अपने गांव जा रहे थे. तभी आरा की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गए. दुर्घटना के बाद अनियंत्रित ट्रक वहीं पास में पलट गई. इसके बाद चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया. 


बीएमपी के जवानों में हड़कंप


दुर्घटना की जानकारी ग्रामीणों ने शाहपुर थाना पुलिस के साथ डायल 112 पुलिस को भी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घटना की जानकारी बक्सर  डुमरांव बीएमपी चार को दी. सूचना मिलते ही बीएमपी के जवानों के बीच हड़कंप मच गया. आनन फानन में बीएमपी जवान मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त करते हुए परिजनों को सूचना दी. 


पुलिस ने परिजनों को दी मौत की सूचना


शाहपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को अहले सुबह सूचना मिली कि एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवक को रौंद दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच किया तो दोनों मृतक बीएमपी चार के जवान निकले. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की जानकारी परिजनों को दे दी है. वहीं ट्रक को कब्जे में लेकर चालक का तलाश की जा रही है.


यह भी पढ़ें- Exclusive: मनोज तिवारी को देख तेजस्वी यादव को भागना पड़ा? सांसद और भोजपुरी स्टार का abp न्यूज पर खुलासा