हाजीपुर: भीम आर्मी (Bhim Army) के जिला संयोजक राकेश पासवान (Rakesh Paswan Murder) की बदमाशों ने गुरुवार की शाम गोली मारकर हत्या कर दी. राकेश पासवान को यहां दलित का बड़ा नेता माना जाता था. बदमाशों ने सीने में चार गोली मारी है. वहीं 20 राउंड से अधिक फायरिंग की बात कही जा रही है. हालांकि इस पर अभी पुलिस कुछ कहने से बच रही है. वारदात वाली जगह से दर्जन भर खोखा बरामद किया गया है. बाइक से चार की संख्या में आए बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. घटना के बाद से इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है.

घटना हाजीपुर के लालगंज थाना क्षेत्र के पंचदमिया गांव की है. मौत के बाद लोगों में भारी आक्रोश देखा गया. लोगों ने जमकर बवाल काटा. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने घर में घुस कर राकेश पासवान की गोली मारकर हत्या की है. गोली लगने के बाद खून से लथपथ हालत में समर्थक जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन देखते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. जिला अस्पताल में भीड़ लग गई. घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. अस्पताल में भी पुलिस बल को तैनात करना पड़ा.

'पहले पैर छू कर प्रणाम किया, फिर...'

मृतक राकेश पासवान की भतीजी ने रोते हुए पूरी घटना बताई. कहा कि चार की संख्या में बदमाश आए थे. पहले पापा (राकेश पासवान) का पैर छू कर प्रणाम किया फिर गोली मार दी. सीने पर, पीठ पर, सभी जगह मारी है. 20 से ज्यादा फायरिंग की और सभी भाग गए.

जिला अस्पताल में तोड़फोड़

घटना के बाद जब जिला अस्पताल में डॉक्टर ने राकेश पासवान को मृत घोषित कर दिया तो समर्थक और चाहने वाले आक्रोशित हो गए. अस्पताल में तोड़फोड़ की. हंगामा किया. बिना पोस्टमार्टम कराए शव को लेकर समर्थक लौट आए. हाजीपुर के लालगंज बाजार को बंद कराया. हंगामा कर आगजनी भी की.

इस मामले पर हेड क्वार्टर डीएसपी देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि राकेश पासवान की दरवाजे पर गोली लगने से मौत हुई है. वह मौके पर नहीं पहुंचे हैं. घटना को किसने अंजाम दिया है और कैसे हुई है इसकी जांच में हम लोग लगे हुए हैं.

यह भी पढ़ें- Nitish Kumar News: दिल्ली से लौटने के बाद CM नीतीश कुमार बोले- 'आप लोग चिंता मत कीजिए, सब कुछ…'