पटना: देश की राजनीति में इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की खूब चर्चा हो रही है. बीजेपी इसको लेकर कई सवाल उठा रही है. वहीं, बीजेपी (BJP) के आरोपों पर 'जाप' प्रमुख पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के समर्थन में कहा कि जब कांग्रेस (Congress) के समय में चीन ने जमीन ले लिया था, तो बीजेपी भी इस देश में 15 साल शासन की है. छह साल अटल बिहारी पाजपेयी और नौ साल नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के शासनकाल में तो क्यों नहीं भारत अपनी जमीन चीन से वापस ले लिया? 


'बीजेपी सेना के बारे में कुछ नहीं सोचती है'


पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी सेना के खिलाफ कुछ भी नहीं बोले हैं, वो सेना का सम्मान करते हैं. बीजेपी सरकार सेना के बारे में कुछ नहीं सोचती है, सिर्फ हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करती है. आगे उन्होंने कहा कि हमारा पड़ोसी देश नेपाल चाइना समर्थित हो गया. इसके अलावा हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और नेपाल सभी देश भारत को डराने का काम करते हैं. चीन से लड़ने के लिए हमारी सेना और देश के लोगों में ताकत है. वहीं, उन्होंने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी ने कहा था कि कांग्रेस ने जो काम किया है, उसको हम सब मिलकर आगे बढ़ाएंगे. 


बीजेपी को कांग्रेस फोबिया हो गया हो गया है- पप्पू यादव


'जाप' प्रमुख ने कहा कि बीजेपी के लोगों को सिर्फ कांग्रेस फोबिया हो गया हो गया है. चाइना पर लगाम लगाना है तो उससे व्यापार बंद करना होगा. चाइना हमारे ही पैसों से गोला बारूद खरीदता है. चाइना से आयात-निर्यात बंद कर देनी चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में हिम्मत है तो चाइना से व्यापार बंद कर दें. चाइना से हमें लड़ना ही होगा और इसके लिए हमारे सेना पर बजट का 60% खर्च करना होगा.


'बीजेपी से डरने की जरूरत नहीं है'


वहीं, आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के दिए बयान पप्पू यादव ने कहा अगर उन्हें डर लगता है, तो राजनीति छोड़ देनी चाहिए. बीजेपी के मुट्ठी भर लोग हिंदू-मुस्लिम करेंगे तो क्या हम डर जाएंगे. अभी के समय में बहुत से लोग त्रस्त हैं, तो क्या सभी देश छोड़कर भाग जाएंगे? भारत में सभी लोग रहना चाहते हैं. भारत में एकता है. यह अलग बात है कि बीजेपी हम लोग को तोड़ने का काम कर रही है, लेकिन उससे लड़ने की जरूरत है, डरने की जरूरत नहीं है.


ये भी पढ़ें: Bihar Corona News: पटना में बिना मास्क के घूम रहे लोग, सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं, जानें रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड का हाल