बेतियाः बिहार के बेतिया में मंगलवार की एक भीषण हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में पिता-पुत्र और मामा शामिल हैं. सभी एक बाइक पर सवार होकर बच्चे का इलाज कराने के लिए मोतिहारी जा रहे थे. इस दौरान बेतिया-लौरिया एनएच-727 के परसा मठिया गांव के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. इस घटना में मौके पर ही बाइक सवार तीनों लोगों की मौत हो गई.

घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. हादसे के बाद स्कॉर्पियो सवार सभी लोग गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि आठ साल के बच्चे दशरथ का इलाज कराने के लिए उसके पिता शिव मुखिया अपने साले लोटन मुखिया के साथ बाइक से मोतिहारी जा रहे थे. अचानक बेतिया की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने परसा मठिया चौक के पास ही सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही बाइक सवार तीनों की मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें- Lalu Yadav Update: पिता को अस्पताल में देख भावुक हुईं लालू की बेटी रोहिणी आचार्या, पोस्ट में लिखा- 'माई बैकबोन पापा'

टायर फटने के कारण अनियंत्रित हुई स्कॉर्पियो

मौके पर पहुंची लौरिया थाने की पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया. स्कॉर्पियो के ड्राइवर और बाकी जानकारी के लिए पुलिस तलाश में जुट गई है. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो का टायर फट गया था जिसके कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही बाइक से सीधी टक्कर हो गई.

शिव मुखिया और उनका आठ साल का बेटा दशरथ परसा मठिया गांव के ही रहने वाले थे. शिव मुखिया का साला लोटन मुखिया मझौलिया थाना क्षेत्र का रहने वाला था. इस हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में बंदरों का ऐसा कारनामा कि लेट हो गईं ट्रेनें, यात्रियों को गाड़ी से उतरना भी पड़ा, जानें पूरा मामला