बेतिया: जिले में शुक्रवार की देर रात में बदमाशों ने सोए हुए अवस्था में एक महिला को गोली मार दी. इलाज के दौरान महिला की मौत (Bettiah News) हो गई है. इससे इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि जमीन विवाद में महिला को गोली मारी गई है. घटना योगापट्टी थाना क्षेत्र के बड़हरवा गांव की है. बताया जा रहा है कि गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए और घायल महिला को परिजनों के सहयोग से अस्पताल पहुंचाया. वहीं, ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.


पटना ले जाने के दौरान महिला की हुई मौत


परिजनों ने बताया कि घर में महिला सोयी हुई थी. बदमाशों ने महिला के सिर में गोली मार दी. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला को योगापट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया. इसके बाद जीएमसीएच के डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए पटना रेफर कर दिया. पटना ले जाने के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. मृतका की पहचान योगापट्टी थाना क्षेत्र के खलवा टोला बड़हरवा गांव निवासी डोमा चौधरी की 55 वर्षीय पत्नी राजमती देवी के रूप में हुई है.


पुलिस मामले की जांच में जुटी


मृत महिला के परिजनों ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर ही गोली मारी गई है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची योगापट्टी थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद ने बताया कि महिला के सिर में एक गोली मारी गई है. इससे उसकी मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों ने जानकारी दी है कि जमीन विवाद से मामला जुड़ा हुआ है. वहीं, पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया.


ये भी पढ़ें: Nalanda News: नालंदा में वार्ड पार्षद के घर पर हुई फायरिंग, 6 खोखा बरामद, पुलिस बोली- होगी कार्रवाई