बेतिया: बिहार के बेतिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बीते सोमवार (28 अगस्त) की देर रात एक निजी क्लीनिक में ऑपरेशन के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई. इसके बाद महिला के परिजन हंगामा करने लगे. पूरा मामला लौरिया थाना क्षेत्र के बसवरिया का है. इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया.


घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बिजबनिया गांव के मौलाना नगर निवासी अशगिर आलम की पत्नी को बच्चा डिलीवरी होने वाला था. परिजनों ने लौरिया के बसवरिया में एक क्लीनिक में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने कहा था कि बच्चे का जन्म नॉर्मल हो जाएगा. इस पर परिजनों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कर दिया. आधी रात में डॉक्टर ने कहा कि 50 हजार रुपये जमा करने होंगे. इस पर महिला के पति ने 30 हजार रुपये तत्काल जमा कर दिया.


क्लीनिक वाले घुमाते रहे इधर-उधर


अशगिर आलम ने बताया कि डॉक्टर नन्हे ने आधी रात में ऑपरेशन करना शुरू किया था. ऑपरेशन के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई. डॉक्टर ने बहुत देर तक इधर-उधर घुमाया. महिला का पति ऑपरेशन थिएटर में जाकर देखा तो जच्चा-बच्चा की मौत हो गई थी. इस पर परिजनों ने जमकर बवाल काटा.


अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर और कर्मी


घटना के बाद परिवार हॉस्पिटल के डॉक्टर नन्हे और कर्मी अस्पताल छोड़कर फरार हो गए. हालांकि पुलिस ने परिजनों के आवेदन पर मामला दर्ज किया है. लौरिया थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने इस संबंध में बताया कि एक निजी क्लीनिक में ऑपरेशन के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हुई है. परिजन ने आवेदन दिया है. एफआईआर दर्ज की जाएगी. फिलहाल डॉक्टर और कर्मी क्लीनिक छोड़कर फरार हो गए हैं.


यह भी पढ़ें- Nalanda Open University: 10 एकड़ में 116.65 करोड़ से बना NOU का भवन, CM नीतीश ने किया उद्घाटन, जानें खासियत