बेतिया: शिक्षक कोष के एक फॉर्म को लेकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक और बच्चे भिड़ गए. स्कूल में फॉर्म नहीं मिल रहा था तो बच्चों से पूछताछ हो रही थी. कहा जा रहा है कि शिक्षक अमित राम बच्चों को फॉर्म को लेकर बेवजह डांट रहे थे जिसका विरोध छात्र-छात्राओं ने किया. इस पर नाराज शिक्षक ने छात्रों की पिटाई की. हेड मास्टर अनामुल हक ने विरोध किया तो शिक्षक और हेडमास्टर में भी विवाद शुरू हो गया. पूरा मामला मझौलिया प्रखंड के बरवा का है. शुक्रवार (25 अगस्त) को यह घटना हुई जिसके बाद आज शनिवार (26 अगस्त) को परिजन स्कूल भी पहुंचे और शिक्षक को निलंबित करने के लिए कहने लगे.


सरकारी विद्यालय रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. विद्यालय परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया. कई बच्चों के घायल होने की सूचना है. शिक्षक स्थानीय गांव का ही है. ऐसे में अमित राम ने इसकी जानकारी अपने घर वालों को दे दी. उसके परिजन स्कूल में लाठी-डंडे लेकर स्कूल में घुस गए. हेडमास्टर के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को पीटने लगे. इसके बाद दोनों तरफ से ईंट-पत्थर भी चलाए गए.



सूचना के बाद पहुंची मझौलिया थाना की पुलिस


इस घटना के चलते करीब दो से तीन घंटे तक स्कूल में अफरातफरी का माहौल  रहा. सूचना मिलने के बाद मझौलिया थाने की पुलिस पहुंची. मामले को शांत कराया. करीब 10 से 12 लोगों का पीएचसी में इलाज चल रहा है. प्रधानाध्यापक ने बताया कि शिक्षक अमित राम के लोगों ने स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की. विद्यालय में रखा कुर्सी-टेबल टूट गया.


शनिवार को आक्रोशित छात्रों के साथ-साथ परिजन विद्यालय पहुंचे. आरोपी शिक्षक अमित कुमार राम को निलंबित और तुरंत गिरफ्तार के लिए विद्यालय परिसर में बवाल करने लगे. सूचना पर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार और शिक्षा पदाधिकारी उमेश कुमार भी विद्यालय पहुंचे. सबको समझाया.


शिक्षक के निलंबन की कार्रवाई शुरू


प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि आरोपी शिक्षक के निलंबन की कार्रवाई की जा रही है. उसे निलंबित कर दिया जाएगा. थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि शिक्षक सहित उनके परिजनों को भी प्रधानाध्यापक द्वारा नामजद किया गया है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: बांका में मामी पर आया भांजे का दिल, 4 साल साथ रहा, फिर दादा के साथ मिलकर कर दिया डबल मर्डर