Minister Giriraj Sing: बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर लालू परिवार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव और लालू यादव जैसे लोग नरेंद्र मोदी एवं नीतीश कुमार के विरुद्ध अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं, जबकि उन्हें पता नहीं है कि लोग अब तक जंगलराज को नहीं भूले हैं. जब शाम होते ही दुकानों के शटर बंद हो जाते थे और लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे.

गिरिराज ने लालू-तेजस्वी पर साधा निशाना

उन्होंने एक फिल्म का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने एक फिल्म देखी थी जिसमें हीरो के हाथ पर लिखा था कि मेरा बाप चोर है. आज तेजस्वी यादव जैसे लोग नीतीश कैबिनेट के जरिए लिए गए फैसले का क्रेडिट लेने के लिए बेताब हैं. यह खुशी की बात है कि नीतीश कुमार ने गरीबों के हित को देखते हुए वृद्धा पेंशन जैसी योजनाओं को 400 से 1100 कर दिया. दूसरी ओर नीतीश कुमार के इस फैसले के बाद लालू यादव हों या तेजस्वी यादव या फिर कम्युनिस्ट के लोग यही कहते हुए घूम रहे हैं कि उनके प्रयास से यह फैसला लिया गया है.

गिरिराज सिंह ने कहा कि सरकार एनडीए की, फैसला एनडीए एवं नीतीश कुमार का और क्रेडिट लेने की होर कम्युनिस्ट और लालू परिवार में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि इस वक्त लालू यादव की सरकार थी तो उन 15 वर्षों में इन्होंने क्यों नहीं वृद्धा पेंशन को बढ़ाया था. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के उस बयान पर जोरदार पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि उनके दबाव के चलते ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को मिलने वाली पेंशन राशि को बढ़ाई है.

तेजस्वी यादव ने क्या कहा था?

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को इस बात से परेशानी हो रही है कि बिहार में गरीबों का दुख दूर करने वाली एनडीए की सरकार है. दरअसल शनिवार को तेजस्वी यादव ने पेंशन राशि बढ़ाए जाने का श्रेय अपनी पार्टी को दिया था. उन्होंने कहा था कि यह सब दिखाता है नीतीश कुमार और भाजपा का ध्यान केवल चुनाव पर है. बिहार के सभी वृद्धजन, दिव्यांगजन एवं विधवा माताओं को स्पष्ट दिख रहा है कि यह केवल और केवल विपक्ष में रहते हमारे बनाए गए दबाव के कारण ही ये संभव हो पाया.

ये भी पढ़ें: 'नीतीश कुमार के लोगों में...', मनोज कुमार झा ने अमित शाह के बयान पर कह दी बड़ी बात