बेगूसराय: बेखौफ बदमाशों ने बुधवार (7 फरवरी) की अल सुबह एक मछली व्यवसायी को गोलियों से छलनी कर दिया. घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के करोर की है. हर दिन की तरह आज सुबह भी अमीर सहनी नाम का युवक मछली पकड़ने के लिए जा रहा था. इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने अमीर सहनी को गोली मार दी. गोली लगने से अमीर सहनी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.


जमीन विवाद से जुड़ा है पूरा मामला


अमीर सहनी की मौत के पीछे जमीन को लेकर विवाद बताया जा रहा है. मृतक अमीर सहनी के भाई शंकर सहनी ने बताया कि उनके पड़ोसी राम बालक तांती से कुछ दिनों से एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. पड़ोस में ही एक जमीन को कुछ दिन पहले लिखवाया गया था. उसी जमीन का कुछ और हिस्सा बाकी था जिसको लेकर बातचीत चल रही थी.


इसी बीच पड़ोसी राम बालक तांती ने मंगलवार को उस जमीन की रजिस्ट्री करवा ली. शंकर सहनी ने बताया, "जिस जमीन को हमने लिखवाया था उसके पूर्व के मालिक ने कहा था कि रास्ते की जमीन छोड़कर हम बेच देंगे. यदि तुम ले सकते हो तो ले लो. हम वो जमीन नहीं ले पाए. उस जमीन को राम बालक तांती ने ले लिया. रजिस्ट्री करवाने के बाद राम बालक तांती ने कहा कि पहले भी हम जमीन जोतते थे और अब हमेशा जोतेंगे. धमकी भी दी थी कि मार देंगे."


पुलिस कर रही मामले की जांच


घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. मंझौल एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि करोर गांव में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या हो गई है. घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पीड़ित पक्ष के आवेदन पर जांच की जाएगी. घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. बदमाशों की शीघ्र गिरफ्तारी होगी.


यह भी पढ़ें- Nalanda Murder: नालंदा में भूमि विवाद में बहा खून, बीच-बचाव करने गए व्यक्ति की गोली मारकर हत्या