बिहार कंबाइंड कांपटीटिव एग्जामिनेशन बोर्ड ने बिहार डीसीईसीई (DCECE) और बीसीईसीई (BCECE) प्रवेश परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस बार ये प्रवेश परीक्षा दी हो वे बीसीईसीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बिहार कंबाइंड कांपटीटिव एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – bceceboard.bihar.gov.in


यहां से प्राप्त करें रैंक कार्ड –


डिप्लोमा प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (लैटरल एंट्री) का रैंक कार्ड पाने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां बताए गए निर्देशानुसार अपने डिटेल्स डालें और आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.


आपकी जानकारी के लिए बता दें डीसीईसीई (DCECE) (PE/PPE/PM/PPM) परीक्षा 25 और 26 सितंबर 2021 के दिन आयोजित हुई थी. इसी तरह बीसीईसीई एलई (BCECE LE) परीक्षा का आयोजन हुआ था 26 सितंबर 2021 के दिन.


ऐसे चेक करें रिजल्ट –


रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स को अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालनी होगी. इसे स्टेप बाय स्टेप ऐसे करना है.



  • सबसे पहले बिहार कंबाइंड कांपटीटिव एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bceceboard.bihar.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – ‘Rank Card of DECE(LE)-2021’.

  • अगर आपको इस परीक्षा का रिजल्ट देखना है तो यहां क्लिक करें.

  • इसी तरह बीसीईसीई(एलई) परीक्षा का रैंक कार्ड देखने के लिए उस लिंक पर जाएं जिस पर लिखा हो – Online Portal of BCECE(LATERAL ENTRY)-2021. इसके बाद आपको ये लिंक मिलेगा – ‘Rank Card of BCECE(LE) (Engg/Para Medical/Pharmacy)-2021.

  • इन लिंक्स पर क्लिक करें और अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें. इसके बाद एंटर का बटन दबा दें, आपको आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो भविष्य के लिए एक प्रिंट निकालकर रख लें.


यह भी पढ़ें:


Navratri 2021: गोरखपुर में सीएम योगी, पूजन के बाद कन्याओं को अपने हाथों से खिलाएंगे खाना


Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में होंगे प्रवेश के चार रास्ते, जानें – रामायण कालीन इन नामों के बारे में