Bihar News: बांका में सोमवार (12 मई, 2025) को बड़ा हादसा हो गया. शादी समारोह से लौट रही बस हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई. 11 हजार वोल्ट बिजली तार का करंट बस में दौड़ गया. बस में आग लगने से मची चीख-पुकार मच गई. हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं, करीब 18 बाराती गंभीर रूप से झुलस गए. मृतकों की पहचान 14 वर्षीय संतोष कुमार और 35 वर्षीय विजय पहाड़िया के रूप में हुई है. घटना के बाद मौके पर कोहराम मच गया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्कयू ऑपरेशन चलाया. सभी घायलों को जयपुर स्वास्थ्य उपकेंद्र और कटोरिया रेफरल अस्पताल ले जाया गया. 18 में से कई लोगों की हालत गंभीर बताई गई है. गंभीर रूप से झुलसे लोगों को देवघर और बांका सदर अस्पताल रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि बस बौंसी थाना क्षेत्र के कुंवर भार गांव से कला डिंडा गांव जा रही थी.
मातम में बदली शादी की खुखियां
शादी समारोह से लौटने के क्रम में दर्दनाक हादसा हुआ. लोगों का गुस्सा बिजली विभाग पर फूटा. उन्होंने बताया कि जर्जर तारों की शिकायत पर कार्रवाई नहीं की गई. आग का गोला बनी बस को देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. बस यात्रियों में मची भगदड़ और चीख पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंचे. तब तक दो लोगों की जिंदगी समाप्त हो चुकी थी.
करंट की चपेट में आई बाराती बस
दूल्हे के पिता भैरो सिंह का कहना है कि शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. हंसी-खुशी घर लौट रहे बारातियों के साथ हादसा हुआ है. दर्दनाक मंजर कभी भुलाया नहीं जा सकता. लोगों की चीख से कलेजा मुंह को आ गया. हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम भी मौके पर पहुंची. स्थिति का जायजा लेने के बाद मामला दर्ज किया गया. ग्रामीणों ने घटना के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने और आश्रितों को मुआवजा दिए जाने की मांग की.
ये भी पढ़ें- 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद बिहार में सियासी घमासान, PM मोदी करेंगे रैली, राहुल गांधी फूकेंगे जान