बांका: बिहार के बांका में हुई झमाझम बारिश की वजह से एक तरफ जहां लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है वहीं दूसरी ओर जिले के कुछ विद्यालयों में पानी भी भर गया. इसके चलते पठन-पाठन की व्यवस्था भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है. एक स्कूल के छात्र तो मजबूरी में सड़क पर ही बैठकर पढ़ने लगे. लगातार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) सरकारी स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं. ऐसे में इस स्कूल के बच्चों को भी उम्मीद है कि इसका निरीक्षण कर जर्जर हालत को सुधारा जाए क्योंकि हर दिन छात्र यहां पढ़ने आते हैं और शिक्षक भी पढ़ाने आते हैं.


सड़क पर बैठकर पढ़ने की यह तस्वीर बांका जिले के अमरपुर प्रखंड अंतर्गत विशनपुर पंचायत के मझगांय गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय की है. बीते 3-4 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते यह समस्या उत्पन्न हुई है. यहां विद्यालय परिसर पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. बारिश का पानी विद्यालय परिसर के साथ-साथ स्कूल की सभी कक्षाओं में भर गया है जिसकी वजह से विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र गुरुवार (05 अक्टूबर) को खुले आसमान के नीचे सड़क पर बैठकर पढ़ने को मजबूर हो गए हैं. बताया गया कि स्कूल की छत गिर सकती है. ढलाई फट गई है.



मौके पर पंचायत के वार्ड सदस्य मनोज कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय में बारिश का पानी भरने के बाद भी शिक्षक तो प्रतिदिन आते हैं, लेकिन पढ़ाई पूरी तरह से बाधित है. वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार पासवान ने बताया कि स्कूल सड़क से नीचे है. लगातार बारिश होने के कारण और विद्यालय के पीछे से बहने वाले डांड़ का पानी विद्यालय परिसर में घुस गया है.


जर्जर स्थिति से अवगत कराया गया, कुछ नहीं हुआ


प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने कहा कि इस संबंध में पिछले कुछ वर्षों से समस्या के समाधान को लेकर संबंधित अधिकारियों को पत्राचार कर जानकारी दी गई है. विद्यालय की जर्जर स्थिति से अवगत कराया गया है. अविलंब मरम्मत कराने की मांग की गई है इसके बाद भी अब तक कुछ नहीं हुआ. 


यह भी पढ़ें- Tej Pratap Yadav News: तेज प्रताप ने पूछा- आंवले की उत्पत्ति कहां से हुई? फिर जवाब देकर मंत्री ने सबको किया हैरान