बांका: जिले के बाराहाट प्रखंड के खड़हरा पंचायत के पूर्व सरपंच नवल किशोर झा के पुत्र अमित कुमार झा (32 वर्ष) की इलाज के दौरान भागलपुर मायागंज अस्पताल में मौत हो गई है. अमित शुक्रवार की सुबह मंदार हिल रेलखंड पर दुबडीह गांव के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे जख्मी हालत में मिला था, जिसे ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है.


जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह मंदार हिल रेलखंड के किनारे दुबडीह गांव के समीप जब कुछ लोग शौच के लिए उधर से गुजर रहे थे तो जख्मी हालत में अमित को वहां पर देखा. यह खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई और लोगों की भीड़ उक्त जगह पर जमा हो गई. इसी दौरान मामले की जानकारी परिजनों को भी मिली. आनन-फानन में परिजन भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से जख्मी अमित झा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बांका रेफर कर दिया.


ये भी पढ़ें- Samastipur News: प्रेम प्रसंग को लेकर हुए विवाद में 2 जिगरी दोस्तों की हत्या से गांव में तनाव, कैंप कर रही पुलिस


मौत की खबर के बाद पूरे गांव में मातम पसरा


बांका पहुंचने के बाद वहां भी चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए जख्मी अमित झा को भागलपुर ले जाने की सलाह दी. इसके बाद परिजन उसे भागलपुर लेकर गए, लेकिन वहां भी उसे बचाया नहीं जा सका और इलाज के दौरान अमित की मौत हो गई. मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में मातम पसरा है. इधर, परिजनों ने पुलिस के सामने दिए बयान में हत्या की आशंका जताई है. उनका कहना है कि किसी ने हत्या के इरादे से अमित को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था. इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. फिलहाल पुलिस इस संबंध में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.


ये भी पढ़ें- Bhagalpur News: गंगा में डूबने से 3 भाइयों की मौत, नहाने के दौरान मां के सामने ही एक-एक कर नदी में डूब गए तीनों