बांका जिले के बौंसी थाना क्षेत्र में शनिवार की देर संध्या को स्टेशन रोड स्थित शिव ज्वेलर्स के ऑनर नवीन भुवानियां (41 वर्ष) की नकाबपोश अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना ने इलाके में दहशत और चिंता पैदा कर दी है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो बाइक पर सवार कुल छह अपराधी वहां पहुंचे. चार नकाबपोश अपराधी दुकान में प्रवेश किए और ज्वेलरी देखने के बहाने निकलवाई. फिर झोले में भरने के लिए बोला, जब नवीन भुवानियां ने विरोध किया, तो उनमें से एक ने उसे जोरदार तमाचा मारा.
इसके बाद वह जमीन पर गिर गए और जैसे ही उठने की कोशिश की, अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ छह राउंड गोली चलाई. इनमें से चार गोलियां उनके पेट और सीने में लगीं.
क्या है पूरा मामला?
घटना के समय दुकान में मौजूद कर्मियों और पास ही काम करने आए एक राजमिस्त्री ने हस्तक्षेप किया, लेकिन अपराधियों ने उनके साथ भी मारपीट की. इसके बाद अपराधियों ने सोना-चांदी लूटकर बाहर इंतजार कर रहे अपने अन्य साथियों के साथ बाइक पर फरार हो गए.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो अपराधी सीधे बाइक पर बैठे थे और एक विपरीत दिशा में हथियार लेकर बैठा था. सभी अपराधी मधुसूदन मंदिर की ओर भाग गए.
घटना के बाद बौंसी बाजार में मचा कोहराम
जख्मी व्यवसायी नवीन भुवानियां को तुरंत बौंसी रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. रमन कुमार ने प्राथमिक इलाज किया. हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल रेफर किया गया. रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. इस खबर से बौंसी बाजार में कोहराम मच गया और परिजन गम में डूब गए.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
घटना के बाद बौंसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी, पुलिस इंस्पेक्टर बबलू कुमार और थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अपराधियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं.
बौंसी पुलिस का कहना है कि घटना की गंभीरता को देखते हुए सभी संभावित सुरागों की पड़ताल की जा रही है और इलाके की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं. वहीं स्थानीय लोग भी इस घटना से सदमे में हैं और जल्द कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं.