RJD MLA Prem Shankar Prasad: गोपालगंज के बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के आरजेडी विधायक प्रेम शंकर प्रसाद (MLA Prem Shankar) को जान से मारने की धमकी मिली है. विधायक ने धमकी मिलने के बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी है. ये धमकी एक वायरल वीडियो के जरिए दी गई, जिसमें धमकी देने वाले व्यक्ति ने विधायक पर हमला बोलते हुए गाली-गलौज की है.

विकास सिंह नाम के व्यक्ति ने दी है धमकी

इस वीडियो में आरोपित व्यक्ति का नाम विकास सिंह बताया गया है, जो गोपालगंज के बखरी गांव के प्यारेपुर पंचायत का निवासी है. वीडियो में विकास सिंह ने बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र शास्त्री को लेकर विधायक के दिए गए बयान पर नाराजगी जताई है और उन्हें मारने की धमकी भी दी है. 

दरअसल बाबा धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर बिहार आने वाले हैं, उसी को लेकर एमएलए ने कहा था कि बाबा उन्माद फैलाने के लिए बिहार आ रहे हैं. इसके बाद से विकास सिंह ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर विधायक को जान से मारने की धमकी दे दी. वहीं एमएलए प्रेम शंकर प्रसाद इस समय बजट सत्र में भाग लेने के लिए पटना रवाना हो गए हैं.

उधर घटना के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है. गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी (विशेष जांच दल) का गठन किया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को भेजा है. पुलिस ने विकास सिंह के घर पर छापेमारी भी की, लेकिन वह वहां से फरार हो गया है. पुलिस की कार्रवाई जारी है और आरोपी की तलाश भी जारी है. 

धीरेंद्र शास्त्री के बिहार दौरे पर विपक्ष हमलावर

दरअसल बिहार में इसी साल चुनाव है, जिसे लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन के कई नेता और मंत्री दिल्ली से बिहार आ रहे हैं. इस बीच बाबा बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री भी अब बिहार आने वाले हैं. इसे लेकर विपक्ष ने निशाना साधा है, विपक्ष के लोगों का कहना है कि बाबा कुछ खास वर्ग के लोगों को एनडीए के पक्ष में गोलबंद करना चाहते हैं. 

ये भी पढ़ेंः Aurangabad News: जुए में हार गया बड़ी रकम तो बनाई दमदार प्लानिंग, बेटे ने परिवार में मचा दिया हड़कम