पटना: राजधानी पटना से सटे नौबतपुर के तरेत पाली में पांच दिवसीय हनुमंत कथा का आयोजन किया गया था. बुधवार (17 मई) को अंतिम जिन की कथा के बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के लिए रवाना हो गए. बिहार से जाते-जाते धीरेंद्र शास्त्री ने पटना एयरपोर्ट पर अपना अनुभव भी बता गए. साथ ही हिंदू राष्ट्र को लेकर भी बड़ी बात कही.

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मीडिया से बातचीत में इस पांच दिन के अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि बिहार बहुत अच्छा है. अद्भुत लगा. बहुत प्यारा. बागेश्वर सरकार ने लोगों से कहा कि राम राज्य और हिंदू राष्ट्र की ओर बढ़ें. सब भक्ति करें. एकता के साथ रहें. बाबा बागेश्वर जैसे ही पटना एयरपोर्ट पहुंचे तो देखने वालों की भीड़ लग गई. किसी तरह सिक्योरिटी ने मोर्चा संभाला और उन्हें हवाई अड्डा के अंदर प्रवेश कराया.

हिंदू राष्ट्र का सपना लगता है बिहार से होगा पूरा

बुधवार को कथा के अंतिम दिन जब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री होटल से निकलकर प्रवचन स्थल जा रहे थे तो उन्होंने एबीपी न्यूज के सवाल पर बड़ा बयान दिया था. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा था कि हिंदू राष्ट्र की जो कल्पना है ऐसा लगता है कि बिहार से ही पूरा होगा. बाबा बागेश्वर के लिए पटना एयरपोर्ट से प्राइवेट प्लेन आया था. हालांकि पटना से वो कहां जाएंगे इसकी जानकारी नहीं मिल सकी थी. हालांकि पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी सासंद मनोज तिवारी ने कहा कि वह बाबा को लेकर आए हैं और अब बागेश्वर धाम पहुंचाने के बाद ही वो दिल्ली जाएंगे.

बिहार में बाबा को लेकर अंतिम दिन तक मचा रहा बवाल

बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पटना आने से लेकर जाते-जाते तक बवाल मचा रहा. उनके आने से पहले ही बयानबाजी शुरू हो गई थी तो वहीं अंतिम दिन बुधवार को पटना में बाबा बागेश्वर के पोस्टरों पर कालिख तक पोत दी गई. बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप ने कहा था कि बाबा हिंदू-मुस्लिम करने आ रहे हैं तो वो उन्हें एयरपोर्ट पर रोक देंगे. वहीं बीजेपी के नेताओं मंत्रियों ने चुनौती दी थी कि हिम्मत है तो बाबा को गिरफ्तार करके दिखाएं. अंततः बुधवार को कार्यक्रम का समापन हो गया लेकिन बिहार की राजनीति खूब गर्म रही.

यह भी पढ़ें- Bageshwar Dham News: महावीर मंदिर के अंदर पूजा करने में मग्न रहे धीरेंद्र शास्त्री, आचार्य के साथ क्या हुआ तस्वीर देखिए